प्रेमानंद महाराज अपने प्रवचन में लोगों को सद्भार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं। किसी भी विषम परिस्थिति में धर्म के मार्ग को नहीं छोड़ना चाहिए।
•Feb 23, 2024 / 05:15 pm•
Upendra Singh
प्रेमानंद महाराज का कहना है कि उपासक को पाप कर्म नहीं करना चाहिए। अगर मनुष्य के अंदर निडर पाप करने की क्षमता प्रबल है, तो यह आपकी बर्बादी का कारण बनेगा।
प्रेमानंद महाराज ने कहा दिनभर बैठे-बैठे गंदी बातों का चिंतन करना और माताओं बहनों को गलत तरीके से देखना आपकी दुर्गति का कारण बन सकती है।
प्रेमानंद महाराज कहते हैं की दान पुण्य का काम होता है। अगर आप दान देने की बात कही और उससे मुकर गए तो आप पाप के भागीदार बनेंगे।
प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि हमेशा समान भाव से प्यार करना चाहिए। जीवन में विषमता रखने से आप पाप के भागीदार होंगे।
Hindi News / Photo Gallery / Mathura / प्रेमानंद महाराज: मनुष्य जीवन में ये गलतियां करेगा तो होगा नाश!