मथुरा

बल्देव में हुई चांदी लूट का खुलसा, दो आरोपी पकड़े, इनकी है अभी तलाश

-50 किलो चांदी के घुंघरू दिन दहाड़े लूट ले गये थे बदमाश

मथुराJun 03, 2019 / 08:27 pm

अमित शर्मा

बल्देव में हुई चांदी लूट का खुलसा, दो आरोपी पकड़े, इनकी है अभी तलाश

मथुरा। 21 मई को थाना बल्देव क्षेत्र में दोहर करीब 12.30 बाइक और चार पहिया गाड़ी में सवार बदमाशों ने टक्कर मार कर घायल कर दिया और चांदी से भरा थैला लूट ले गये थे। दिनदहाड़े हुई इस लूट से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। बदमाश इतने बेखौफ थे कि आसपास मौजूद लोगों का भी उनके अंदर कोई भय नहीं था। लोचन सिंह, बच्चू सिंह के साथ में पल्सर मोटर साइकिल से घुंघरू बेचने आगरा जा रहे थे जैसे ही वह सेहत पुल के पास पहुंचे तो स्कार्पियो व डिस्कवर मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों ने पीछे से आकर मोटर साइकिल में टक्कर मार कर गिरा दिया तथा करीब 50 किलो घुंघरू जिनकी कीमती करीब 8 लाख रूपये थी को छीनकर भाग गये। जिसके सम्बन्ध में थाना बल्देव पर मुकदमा पंजीकृत हुआ था।
यह भी पढ़ें

लोकसभा चुनाव के बाद एक्शन में योगी, भ्रष्टाचार की शिकायत पर शिक्षा विभाग में चला डंडा, हड़कंप

एसएसपी ने क्षेत्राधिकारी महावन की निगरानी में प्रभारी निरीक्षक बल्देव, थानाध्यक्ष छाता व थानाध्यक्ष शेरगढ तथा सर्विलाइंस सैल की टीमें गठित कर मामले के खुलासे की जिम्मेदारी सौंपी थी। पुलिस के मुताबिक सोमवार को थानाध्यक्ष शेरगढ़ को सूचना मिली कि थाना बल्देव क्षेत्र में हुई चांदी लूट के दो अभियुक्त अपने हिस्से में आयी चांदी बेचने की फिराक में यमुना पुल से होकर हरियाणा की तरफ जायेंगे। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रदीप पुत्र रामवीर सिंह निवासी नगवाई थाना जलेसर जनपद एटा व लोकेन्द्र पुत्र अशोक कुमार निवासी ग्राम नंगला छत्ती थाना सादाबाद जनपद हाथरस को यमुना पुल शेरगढ़ के पास सुबह करीब छह बजे गिरफ्तार कर लिया इनके कब्जे से पुलिस ने पांच किलो चांदी भी बरामद की है। फरार अभियुक्तों में से दो अभिक्तों सतीश पुत्र नारायन सिंह निवासी बिसावर थाना सादाबाद जनपद हाथरस तथा योगेन्द्र उर्फ कालू उर्फ कलुआ पुत्र महावीर सिहं निवासी बिसावर थाना सादाबाद जनपद हाथरस को घटना के बाद थाना औद्योगिक नगर जनपद भरतपुर राजस्थान पुलिस द्वारा शराब से संम्बन्धित अपराध में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

इनकी है पुलिस को अभी तलाश
1. सतीश पुत्र नारायन सिंह निवासी बिसावर थाना सादाबाद जनपद हाथरस ।
2. योगेन्द्र उर्फ कालू उर्फ कलुआ पुत्र महावीर सिहं निवासी बिसावर थाना सादाबाद जनपद हाथरस ।
3. पवन उर्फ पिन्टू पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी बिसावर थाना सादाबाद जनपद हाथरस ।
4. प्रदीप पुत्र जगदीश सिह विधिपुर हाथरस जंक्शन सादाबाद हाथरस ।
5. बलवीर पुत्र रुकमपाल निवासी हाथरस जंक्शन सादाबाद हाथरस ।
6. शिवकुमार पुत्र अरविन्द्र निवासी हाथरस जंक्शन सादाबाद हाथरस ।
7. योगी उर्फ योगेन्द्र उर्फ योगा पुत्र रामसिह मौर्य निवासी गंगोली थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस ।

Hindi News / Mathura / बल्देव में हुई चांदी लूट का खुलसा, दो आरोपी पकड़े, इनकी है अभी तलाश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.