पीएम मोदी की सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया है। अधिकारियों ने सुरक्षा कर्मियों के साथ बैठक करके उन्हें जरुरी दिशा निर्देश दिए हैं। पीएम मोदी के आने से पहले सुरक्षाकर्मियों द्वारा होटल, गेस्ट हाउस, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड की लगातार चेकिंग की जा रही है। संदिग्धों पर सुरक्षा एजेंसियां नजर बनाए हुए हैं।
प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगभग 15 आईपीएस, 30 एडिशनल एसपी, 60 डीएसपी, 125 इंस्पेक्टर और पूरे प्रदेश से लगभग 1500 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। 14 कंपनी पीएसी, 4 कंपनी पैरामिलिट्री, एसपीजी, एनएसजी स्नाइपर भी तैनात रहेंगे।
सीएम योगी ने लिया था तैयारियों का जायजा
पीएम मोदी के मथुरा आने से पहले 19 नवंबर को सीएम योगी ने यहां पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया था।
दरअसल, 14 नवंबर से ही ब्रज रज उत्सव का कार्यक्रम मथुरा के रेलवे ग्राउंड में चल रहा है। इस उत्सव में सांसद हेमा मालिनी मीराबाई बनकर अपनी प्रस्तुति देंगी। इस दिन कृष्ण भक्त मीराबाई की भी जयंती है। हेमा मालिनी इस प्रस्तुति से उन्हें दिव्य और भव्य रूप देंगी। यहां पर हर दिन मंच पर देश के कोने-कोने से बड़े-बड़े कलाकार अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं।
पीएम मोदी करीब 3 घंटे कृष्ण की नगरी मथुरा में रहेंगे। उनके साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी भी मौजूद रहेंगे। सबसे पहले श्रीकृष्ण जन्मस्थान में शाम चार बजे पूजन- दर्शन के लिए पहुंचेंगे। यहां से 4.30 बजे ब्रज रज कार्यक्रम में शिरकत को पहुंचेंगे और करीब 40 मिनट जनता को संबोधित करेंगे। शाम 7:45 बजे वे मथुरा से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।