scriptब्रज रज उत्सव में शामिल होने आज मथुरा आएंगे पीएम मोदी, बांके बिहारी कॉरिडोर पर हो सकती है बड़ी घोषणा | PM Modi visit to mathura for participate in braj utsav and announcemen | Patrika News
मथुरा

ब्रज रज उत्सव में शामिल होने आज मथुरा आएंगे पीएम मोदी, बांके बिहारी कॉरिडोर पर हो सकती है बड़ी घोषणा

PM Modi in Mathura: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 23 नवंबर को कांहा की नगरी मथुरा दौरे पर हैं। वे बांकेबिहारी कॉरिडोर के लिए बजट की मंजूरी दे सकते हैं। पीएम मोदी करीब 3 घंटे कृष्ण की नगरी मथुरा में रहेंगे।

मथुराNov 23, 2023 / 10:39 am

Anand Shukla

PM Modi visit to mathura for participate in braj utsav and announcement Banke Bihari Corridor

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ब्रज उत्सव में शामिल होने पहुंचेंगे।

pm modi in Mathura: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ब्रज उत्सव में शामिल होने के लिए मथुरा पहुंचेंगे। इसी के चलते प्रशासन ने उनकी सुरक्षा को लेकर फूल प्रूफ प्लान तैयार किया है। मथुरा को अभेद किले में तब्दील किया है। जगह- जगह पर पुलिस बल तैनात किया गया है।
पीएम मोदी की सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया है। अधिकारियों ने सुरक्षा कर्मियों के साथ बैठक करके उन्हें जरुरी दिशा निर्देश दिए हैं। पीएम मोदी के आने से पहले सुरक्षाकर्मियों द्वारा होटल, गेस्ट हाउस, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड की लगातार चेकिंग की जा रही है। संदिग्धों पर सुरक्षा एजेंसियां नजर बनाए हुए हैं।

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगभग 15 आईपीएस, 30 एडिशनल एसपी, 60 डीएसपी, 125 इंस्पेक्टर और पूरे प्रदेश से लगभग 1500 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। 14 कंपनी पीएसी, 4 कंपनी पैरामिलिट्री, एसपीजी, एनएसजी स्नाइपर भी तैनात रहेंगे।
सीएम योगी ने लिया था तैयारियों का जायजा
पीएम मोदी के मथुरा आने से पहले 19 नवंबर को सीएम योगी ने यहां पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया था।
दरअसल, 14 नवंबर से ही ब्रज रज उत्सव का कार्यक्रम मथुरा के रेलवे ग्राउंड में चल रहा है। इस उत्सव में सांसद हेमा मालिनी मीराबाई बनकर अपनी प्रस्तुति देंगी। इस दिन कृष्ण भक्त मीराबाई की भी जयंती है। हेमा मालिनी इस प्रस्तुति से उन्हें दिव्य और भव्य रूप देंगी। यहां पर हर दिन मंच पर देश के कोने-कोने से बड़े-बड़े कलाकार अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं।
पीएम मोदी करीब 3 घंटे कृष्ण की नगरी मथुरा में रहेंगे। उनके साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी भी मौजूद रहेंगे। सबसे पहले श्रीकृष्ण जन्मस्थान में शाम चार बजे पूजन- दर्शन के लिए पहुंचेंगे। यहां से 4.30 बजे ब्रज रज कार्यक्रम में शिरकत को पहुंचेंगे और करीब 40 मिनट जनता को संबोधित करेंगे। शाम 7:45 बजे वे मथुरा से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Hindi News / Mathura / ब्रज रज उत्सव में शामिल होने आज मथुरा आएंगे पीएम मोदी, बांके बिहारी कॉरिडोर पर हो सकती है बड़ी घोषणा

ट्रेंडिंग वीडियो