scriptएक ऐसा मंदिर, जिसमें मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारा भी है, देखें वीडियो | Once Upon a time untold story of pagal baba mandir vrindavan Mathura | Patrika News
मथुरा

एक ऐसा मंदिर, जिसमें मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारा भी है, देखें वीडियो

-वृंदावन में नौ मंजिल ऊंचा है पागल बाबा का मंदिर-मंदिर से दिखाई देता है गोकुल, महावन, गोवर्धन-भारत की धार्मिक एकता का उदहारण है ये

मथुराOct 31, 2019 / 12:38 pm

suchita mishra

पागल बाबा मंदिर

पागल बाबा मंदिर

मथुरा। भारत देश प्राचीन समय से ही मंदिरों के देश के नाम से पूरे विश्व में विख्यात है। मंदिरों के साथ अनेकता में एकता जैसे उदाहरण देखने को मिल जाएंगे। इसी एकता को अपने अंदर समेटे हुए वृंदावन का पागल बाबा मंदिर। इस मंदिर में चारों धर्मों की झलक देखने को मिलेगी। प्रथम तल पर चर्च, दूसरे तल पर मस्जिद, तीसरे तल पर गुरुद्वारा और चौथे तल पर सनातन धर्म यानी मंदिर की झलक आपको दिख जाएगी। यह मंदिर यहां आने वाले लोगों में प्यार तो बढ़ता ही है साथ ही भाईचारे की एक मिसाल बना हुआ है।
यह भी पढ़ें

जिस कुंड में 10 हजार लोग कर रहे नियम सेवा, उसका जल आचमन लायक भी नहीं…जानिए क्या कहती है प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट

ये है मंदिर की विशेषता
पत्रिका की विशेष कार्यक्रम Once Upon A Time में आज हम बात करेंगे उस मंदिर की जो मंदिर काफी पुराना है और यह मंदिर अपने आप में चारों धर्मों को संजोए हुए हैं। मथुरा से करीब 13 किलोमीटर दूर मथुरा-वृंदावन मार्ग पर है श्री लीलानंद ठाकुर बाबा का यह मंदिर। इस मंदिर को पागल बाबा मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। पागल बाबा का यह मंदिर 9 मंजिला है। संगमरमर के सफेद पत्थर का बना हुआ है। इस मंदिर को ना तो किसी धनवान व्यक्ति ने बनवाया है और ना ही दानदाताओं के पैसे से इस मंदिर का निर्माण हुआ है। इस मंदिर का निर्माण पागल बाबा ने खुद ही किया है। हजारों की संख्या में यहां श्रद्धालु हर दिन दर्शन करने के लिए आते हैं। मंदिर की लंबाई 800 फीट चौड़ाई 120 फीट तथा ऊंचाई 221 फीट है। श्रद्धालुओं को यह मंदिर कई किलोमीटर दूर से ही दृष्टिगोचर होने लगता है। मंदिर की अद्भुत छटा सभी का मन मोह लेती है।
यह भी पढ़ें

Utility News: 37 की जगह अब 39 बीमारियों का होगा फ्री इलाज, जानिए कौन-कौन से रोग इस लिस्ट में शामिल

मंदिर से दिखता है पूरा वृंदावन
कई वर्षों से लगातार मंदिर में आ रहे अजय दुबे नाम के शख्स ने बताया कि मंदिर 9 मंजिल बना हुआ है। और सबसे ऊपर सनातन धर्म की झलक इस मंदिर में देखने को मिलती है। मंदिर से पूरा वृंदावन तो दिखता ही है, इसके साथ गोकुल और महावन भी दिखाई देता है। अगर दूरबीन से देखा जाए तो गोवर्धन भी दिखाई देता है। अजय दुबे बताते हुए कहा कि यहां जो भी भक्त आता है, वह अपने आप को धन्य समझता है। मन में शांति मिलती है। मंदिर के मुख्य द्वार से जैसे ही प्रवेश करेंगे तो अलग-अलग धर्मों के प्रतिबिम्ब नजर आएंगे। इस मंदिर में हिन्दू, मुस्लिम, सिख और ईसाई धर्मों की झलक दिखाई देती है।

Hindi News / Mathura / एक ऐसा मंदिर, जिसमें मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारा भी है, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो