scriptप्रसाद में नशीला पदार्थ खिलाकर नाबालिग से गैंगरेप | Minor gang rape by offering narcotic substance in Prasad | Patrika News
मथुरा

प्रसाद में नशीला पदार्थ खिलाकर नाबालिग से गैंगरेप

पुलिस ने पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर चार नामजद अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर तलाश में जुट गई है।

मथुराJul 26, 2019 / 02:50 pm

अमित शर्मा

gang rape

प्रसाद में नशीला पदार्थ खिलाकर नाबालिग से गैंगरेप

मथुरा। प्रसाद में नशीला पदार्थ खिलाकर नाबालिग के साथ गैंगरेप करने का चार लोगों पर आरोप लगा है। पीड़िता के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें

जिस स्कूल वैन का वीडियो हुआ था वायरल, उसी में लगी आग, दर्जनों बच्चे बाल-बाल बचे

ये है मामला

थाना गोवर्धन क्षेत्र के गांव अड़ींग की रहने वाली एक नाबालिग किशोरी ने गांव के ही रहने वाले राहुल, बबलू, टिनकुव और हेमंत पर आरोप लगाया है कि इन युवकों ने प्रसाद में मिलाकर नशीला पदार्थ खिला दिया। इसके बाद गैंगरेप किया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पीड़िता को अपने साथ थाने ले आई और मेडिकल के लिए भेजा, वहीं पुलिस ने पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर चार नामजद अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर तलाश में जुट गई है।
यह भी पढ़ें

ये कैसे स्मार्ट विद्युत मीटर, लगते ही बिजली का बिल हुआ दो गुना, उपभोक्ताओ पर आफत

क्या कहना है पुलिस का

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे एसपी देहात आदित्य शुक्ला ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एक नाबालिग से गैंगरेप का मामला आया है। मामले की जांच की जा रही है जो भी दोशी होंगे उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Mathura / प्रसाद में नशीला पदार्थ खिलाकर नाबालिग से गैंगरेप

ट्रेंडिंग वीडियो