धर्म नगरी में हजारों की संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक आते हैं। यहां जाम के हालात बन जाते हैं। कान्हा की नगरी को जल्द ही जाम से निजात तो मिलेगी ही वहीं अब मथुरा से वृंदावन तक का सफर यहां आने वाले श्रद्धालु मेट्रो में तय करेंगे। बता दें कि उत्तर प्रदेश तीर्थ विकास परिषद ने प्रस्ताव तैयार कर रेलवे को भेजा है। हालांकि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा ब्रज हेरीटेज मेट्रो ट्रेन कॉरीडोर विकसित करने के लिए रेलमंत्री से चर्चा कर चुके हैं।
रेल बस हर दिन चार चक्कर लगाती है और रेल बस में 72 सवारियां ही आती हैं। साधुओं के लिए यह फ्री है तथा सामान्य यात्रियों के लिए दस रुपये टिकट रखा गया है। इस रेल बस के लिए मथुरा-वृंदावन के बीच में नौ रेल फाटक के मध्य होकर गुजरती है, धौली प्याऊ रोड, सौंख अड्डे के पास, ब्रजवासी रॉयल होटल के पास, चित्रकूट मसानी के पास, सुनरख रोड, जन्मस्थान, गोविंद नगर थाना, वृंदावन परिक्रमा मार्ग, मोतीझील रोड हैं।
पत्रिका से बात करते हुए तीर्थ विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नगेंद्र प्रताप ने बताया कि मथुरा से वृंदावन तक पांच से सात बोगी की मेट्रो ट्रेन चलाने से श्रद्धालुओं को बड़ी सुविधा मिलेगी। यात्री बिना ट्रैफिक में फंसे इस मेट्रो के जरिये अपना सफर करेंगे। इसीके तहत रेलवे को मेट्रो ट्रेन चलाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। फाटक के रास्ते चौड़े कर शहर को जाम से मुक्ति दिलाई जा सकती है। ऊपर मेट्रो और नीचे सड़क मार्ग का प्रस्ताव भेजा है। जाम की समस्या से स्थानीय नागरिकों और श्रद्धालुओं को निजात मिलेगी।