एक बच्चा और एक व्यक्ति जीवित : एसपी एसपी (ग्रामीण) श्रीश चंद्र ने बताया कि, तीन महिलाओं, तीन पुरुषों और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्चा और एक पुरुष अस्पताल में भर्ती हैं। कार सवार में राजेश, लल्लू, श्रीगोपाल, संजय, निशा, छुटकी, नंदिनी के अलावा बच्चे धीरज और कृष हैं। इनमें बालक कृष और एक व्यक्ति जीवित हैं।
यह भी पढ़ें
अयोध्या में सीएम योगी ने दलित मनीराम के घर किया भोजन, जिसने सुना खुशी से झूम उठा
सात लोगों की मृत्यु पुलिस ने बताया कि, वैगनआर कार सवार में लल्लू के अलावा उनकी पत्नी छुटकी तीन बेटे संजय, राजेश, श्रीगोपाल उनकी पत्नी और संजय के दो बच्चे सवार थे। यह सभी अपने गांव बहादुरपुर से नोएडा लौट रहे थे। यह भी पढ़ें