मथुरा

बदमाशों ने टोल प्लाजा पर जमकर किया तांडव, वारदात सीसीटीवी में कैद

टोल प्लाजा प्रबंधक विक्रम सिंह ने बताया कि आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर स्थित महुअन टोल प्लाजा पर गुरुवार की दोपहर बाद काफी संख्या में नकाबपोश लोगों ने जमकर तांडव किया।

मथुराAug 20, 2021 / 01:12 pm

Nitish Pandey

मथुरा. आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर गुरुवार को महुअन टोल प्लाजा पर करीब दो दर्जन नकाबपोश लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की और कर्मचारियों के साथ मारपीट की। आरोप है कि बदमाश टोल प्लाजा पर रखे 60 हजार रुपए भी लूटकर ले गए। तोड़फोड़ की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। टोल प्लाजा मैनेजर ने लुटेरों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें

Railway Recruitment 2021: रेलवे ने निकाली यूपी के तीन शहरों के लिए बंपर भर्ती, बिना परीक्षा 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए मौका

टोल पर मचाया तांडव

टोल प्लाजा प्रबंधक विक्रम सिंह ने बताया कि आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर स्थित महुअन टोल प्लाजा पर गुरुवार की दोपहर बाद काफी संख्या में नकाबपोश लोगों ने जमकर तांडव किया। उन्होंने टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट की और तोड़फोड़ की। इसके बाद वहां से कैश लूट कर मौके से फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों को तलाशने की कोशिश कर रही है। पुलिस इस मामले में हर पहलू की पड़ताल कर रही है। टोल प्लाजा पर हुई मारपीट और लूट की घटना को लेकर टोल प्लाजा के प्रबंधक ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया।
कैश लूटकर फरार हुए आरोपी

बताया जा रहा है कि योगेश पहलवान बुधवार की रात को टोल प्लाजा से होकर गया था। उसकी टोल प्लाजा के कर्मचारियों के साथ कहासुनी हो गयी थी। देर रात मामला रफा-दफा हो गया और वो चला गया, लेकिन गुरुवार की सुबह योगेश पहलवान अपने साथियों के साथ टोल प्लाजा पर पहुंचा। इन लोगों ने वहां पहुंचते ही मारपीट और तोड़फोड़ शुरू कर दी। आरोप है कि ये लोग कर्मचारियों से कैश लूट कर फरार हो गये।
केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

टोल प्लाजा के प्रबंधक विक्रम सिंह ने बताया कि गुरुवार को सुबह कुछ पहलवान आदि, जो कि बलराई के रहने वाले है, टोल पर आए और कर्मचारियों के साथ मारपीट और तोड़फोड़ की। आरोपियों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। उन्होंने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की। एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
BY: Nirmal Rajpoot

यह भी पढ़ें

इलाहाबाद HC ने रद्द किया UP सरकार का आदेश, नायक और ओझा अब SC-ST नहीं

Hindi News / Mathura / बदमाशों ने टोल प्लाजा पर जमकर किया तांडव, वारदात सीसीटीवी में कैद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.