मथुरा

UP में मचा हड़कंप, अचानक से कांपी धरती, 20 से अधिक घर हुए तहस-नहस

यूपी के मथुरा में शाम छह बजे एक हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई। घर में बैठे लोगों को भूकंप के झटके की तरह महसूस हुआ तो लोग घर से बाहर निकल आए।

मथुराJul 01, 2024 / 05:37 pm

Swati Tiwari

यूपी के मथुरा में एक हादसा हुआ जिसमें 2 महिलाओं की मौत हो गई और 20 से अधिक घर तहस -नहस हो गए। दरअसल मथुरा शहर कोतवाली के कृष्ण विहार में शाम छह बजे एकाएक 2.5 लाख लीटर पानी की क्षमता वाली टंकी गिर गई। टंकी के गिरते ही लोगों को ऐसा लगा जैसे भूकंप आ गया हो। डर से लोग अपने-अपने घरों से बाहर आ गए। बाहर आकर जब लोगों ने देखा तो उन्हें अपनी आंखो पर विश्वास नहीं हुआ। 

20 से अधिक घर हुए तहस-नहस

रविवार की शाम 2.5 लाख लीटर पानी की क्षमता वाली विशालकाय टंकी भरभराकर गिर गई। चंद मिनटों में टंकी का मलबा और पानी कॉलोनी के घरों में जा घुसा। भयावह मंजर को देख लोग सहम उठे। हादसे को देख लोग सन्न रह गए। 20 से अधिक मकान टंकी के मलबे की चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गए। इसके अलावा इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए। इससे लोगों को लाखों का नुकसान हुआ। 
पानी की टंकी गिरने के बाद बचाव व राहत कार्य में सेना की भी मदद ली जा रही है। सेना के साथ ही एनडीआरएफ की एक टीम, नगर निगम, अग्निशमन दल की टीम बचाव व राहत कार्य में जुटी हैं।

Hindi News / Mathura / UP में मचा हड़कंप, अचानक से कांपी धरती, 20 से अधिक घर हुए तहस-नहस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.