मथुरा

Mathura News : CM योगी का मंगलवार को मथुरा आगमन, संघ प्रमुख मोहन भागवत से करेंगे मुलाकात

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 22 अक्टूबर मंगलवार को मथुरा के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए प्रशासनिक और पुलिस अमला तैयारियों में व्यस्त है। मंगलवार को ही वृज क्षेत्र विकास परिषद की होने वाली बैठक की सीएम अध्यक्षता करेंगे।

मथुराOct 21, 2024 / 10:30 pm

anoop shukla

सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को मथुरा दौरे पर रहेंगे। यहां परखम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत से भी मुलाकात करेंगे।इससे पूर्व सीएम योगी मथुरा में उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद की बोर्ड बैठक लेंगे। इस दौरान ब्रज तीर्थ विकास परिषद के माध्यम से जनपद के विकास से जुड़ी सैकड़ों करोड़ की प्रस्तावित योजनाओं पर अपनी मुहर लगाएंगे।

ब्रज तीर्थ विकास परिषद की बैठक

मंगलवार को परिषद की सातवीं बोर्ड बैठक होने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के अध्यक्ष हैं। बैठक की तैयारियां सोमवार को सिविल लाइन स्थित उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद कार्यालय में नजर आईं। संबंधित अधिकारी बोर्ड बैठक को लेकर की व्यवस्थाओं को लेकर जुटे रहे।जिला प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने भी सीएम योगी के आगमन के मद्देनजर वेटरनेरी विवि हेलीपैड और परिषद कार्यालय की व्यवस्थाओं को देखा।

व्रज क्षेत्र में करोड़ों की परियोजनाएं होंगी मंजूर

उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद की बोर्ड बैठक शाम 4 बजे शुरू होगी। परिषद की बैठक में एक दर्जन से अधिक विभागों के प्रमुख सचिव परिषद बोर्ड के सदस्य होने के नाते बैठक में प्रतिभाग करेंगे। इस बार उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के बोर्ड में डेढ़ दर्जन से अधिक प्रस्ताव रखे जाएंगे। करोड़ों रुपए के इन प्रस्तावों पर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मुहर लगाई जाएगी।

संघ प्रमुख से मिलेगी यूपी के मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री का आगमन उत्तर प्रदेश पंडित दीनदयाल उपाध्याय वेटरनेरी यूनिवर्सिटी कैंपस स्थित हेलीपैड पर होगा। बोर्ड बैठक के बाद मुख्यमंत्री शाम छह बजे के पश्चात परखम के लिए रवाना हो जाएंगे। शाम सात बजे परखम में मुख्यमंत्री की संघ प्रमुख से मुलाकात होनी है।

Hindi News / Mathura / Mathura News : CM योगी का मंगलवार को मथुरा आगमन, संघ प्रमुख मोहन भागवत से करेंगे मुलाकात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.