मथुरा

Mathura News : बिहार के मजदूरों से भरी पिकअप दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में चार की मौत

गुरुवार को भीषण सड़क हादसे में चार मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 5 घायल हुए हैं. मरने वालों में दो महिला और दो बच्चे शामिल हैं. मृतक और घायल गया बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं. मजदूर अलीगढ़ से कोसी होकर हरियाणा को मजदूरी करने पिकअप में सवार होकर जा रहे थे.

मथुराOct 17, 2024 / 10:15 am

anoop shukla

गुरुवार सुबह तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप बिजली के पोल से टकरा गई। हादसे में 2 महिलाएं और दोनों की एक-एक बेटी की मौत हो गई। पांच लोग घायल हैं। पिकअप में 25 लोग सवार थे। सुबह मजदूरों को लेकर पिकअप ईंट भट्टा पर जा रही थी। यहां रोड किनारे लगे बिजली के पोल से पिकअप टकरा गई।हादसे में गाड़ी में करंट फैलने लगा। तभी आनन-फानन पिकअप सवार मजदूर कूदकर भागने लगे। इतने में ड्राइवर ने गाड़ी बैक कर लोगों को रौंद दिया। इसके बाद ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग गया। हादसा थाना कोसी कलां क्षेत्र में शेरगढ़ रोड पर हुआ।

बिहार से बुलाए थे मजदूर, दो महिलाओं और उनकी एक-एक बेटी की मौत

जानकारी के मुताबिक ईंट भट्टा पर काम करने के लिए बिहार से मजदूर बुलाए गए थे। ये मजदूर बिहार के गया से ट्रेन के जरिए अलीगढ़ पहुंचे और फिर वहां से पिकअप में बैठकर मथुरा के कोसी क्षेत्र स्थित ईंट भट्टा पर जा रहे थे। हादसे की सूचना पर पुलिस पहुंची। घायलों को अस्पताल ले जाया गया।हादसे में बिहार के गया जिला निवासी गौरी देवी (35) और इनकी बेटी कोमल, कुंती देवी (30) और इनकी बेटी प्रियंका (2) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, काजल, जीरा, माना, गंगा और सत्येंद्र घायल हो गए। CO छाता आशीष शर्मा ने बताया- मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

Hindi News / Mathura / Mathura News : बिहार के मजदूरों से भरी पिकअप दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में चार की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.