शहर के जमुनापार स्थित लक्ष्मी नगर के वार्ड नंबर 13 के तिवारी पुरम में बना सार्वजनिक शिव मंदिर इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। शिव मंदिर के चर्चाओं में आने की वजह है कि नगर निगम द्वारा जारी किए गए हाउस टैक्स और वाटर टैक्स की नोटिस। नगर निगम ने हाउस टैक्स और वाटर टैक्स की बकाया रकम 1500 रुपए को हाउस टैक्स कार्यालय में जमा कराने का नोटिस दिया है। भोले नथ के मंदिर पर नगर निगम द्वारा जारी किए गए नोटिस में उक्त टैक्स की रकम को शीघ्र ही निगम कार्यालय में जमा कराने को कहा है। सार्वजनिक मंदिर जिसकी ना कोई आमदनी के स्रोत हैं और ना ही कोई चढ़ावा आता है। शिव मंदिर पर न ही कोई जिम्मेदार व्यक्ति कार्यरत है। ऐसे में भगवान भोलेनाथ कर की रकम को जमा कराने आएंगे।
यह भी पढ़े – भगवान श्रीकृष्ण ने लिया स्कूल में Admission, हर रोज क्लास में ऐसे करते हैं पढ़ाई सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा लेटर नगर निगम ऐसी कार्यप्रणाली उपहास चर्चा का विषय बनी है। नगर निगम द्वारा जारी किया गया नोटिस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग नगर निगम के अधिकारियों को नकारा बताने के लिए अपना गुस्सा भी जाहिर कर रहे। जब इस संबंध में निगम के अधिकारी से बात करने की कोशिश की तो उनका फोन नहीं उठा।
स्थानीय लोगों से कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस तरह से मंदिर पर हाउस टैक्स का नोटिस नगर निगम के द्वारा दिया गया है, वह एक भद्दा मजाक है। ब्रज में ही नहीं बल्कि देश भर में मंदिर देवालय पर किसी भी तरह का कोई टैक्स सरकार के द्वारा लागू नहीं किया जाता है। मंदिर पर कोई भी पुजारी कार्यरत नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है अब क्या भोले बाबा अपने हाउस टैक्स को जमा करने नगर निगम जाएंगे।