साफ-सफाई में जुटे सैकड़ों सफाईकर्मी कान्हा (Shri Krishna) की नगरी में इस बार 5048वां जन्मोत्सव (Shree Krishna Janmashtami 2021) बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा। भगवान श्रीकृष्ण (Shri Krishna) के जन्म की स्वागत में कान्हा की नगरी जुटी हुई है। प्रदेश सरकार द्वारा शहर को बड़ी ही भव्यता से सजाया सवारा जा रहा है। शहर के तिराहे और चौराहों को बड़ी ही सुंदरता से भव्य रूप दिया जा रहा है। सैकड़ों सफाईकर्मी शहर में साफ़-सफाई करने में लगे हैं तो वहीं बिजली व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जा रहा है। शहर की साफ सफाई को ध्यान में रखते हुए विशेष रूप से सड़कों की सफाई में दर्जनों सफाई कर्मी लगे हैं।
सड़कों का हो रहा है रंगाई-पुताई जिले के सड़कों की रंगाई-पुताई का काम भी जोरो पर चल रह है। मसानी के अग्रसेन चौक के साथ-साथ डीग गेट, भूतेश्वर तिराहे को रंग-बिरंगे कपड़ों से सजाया गया है। वहीं कान्हा (Shri Krishna) की नगरी के मुख्य मार्गों पर भगवान श्रीकृष्ण (Shri Krishna) की कलाकृति और सांस्कृतिक कार्यक्रम को भी ध्यान में रखते हुए आयोजन के लिए मंच भी बनाये जा रहे है।
रंग-बिरंगी लाइटों से जगमग होंगी सड़कें बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा अस्थाई विश्राम गृह और जूता घर का भी निर्माण करने में दर्जनों कारीगर लगे हैं। बिजली विभाग के 200 कर्मचारी बिजली व्यवस्था को चुस्त और दुरुस्त करने में जुटें हैं। सड़कों पर रंग-बिरंगी लाइटें लगाई जा रहीं हैं। रात में ये लाइटें सड़कों को दूधिया रौशनी से जगमग कर देंगी।