मथुरा

खेल-खेल में गई 17 साल के युवक की जान, मौत की वजह जान हो जाएंगे हैरान 

Mathura: मथुरा में 17 साल के एक लड़के की खेलते-खेलते अचानक मौत हो गई, जिसकी वजह जानकर डॉक्टर भी हैरान रह गए। इससे युवक के साथ खेल रहे बच्चों में भी हड़कंप मच गया।

मथुराJan 08, 2025 / 04:27 pm

Sanjana Singh

Mathura

Mathura: उत्तर प्रदेश के मथुरा कोतवाली थाना क्षेत्र में एक 17 साल के युवक की खेलते-खेलते मौत हो गई। इससे इलाके में हड़कंप मच गई है। डॉक्टरों के मुताबिक, युवक की मौत हार्ट अटैक से हुई है। परिजनों ने बिना चिकित्सा परीक्षण कराए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
दरअसल, 6 जनवरी को गिल्ली-डंडा खेलते वक्त 17 साल का युवक विशाल राजपूत गश खाकर जमीन पर गिर गया। आनन-फानन में परिजन युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद भी परिजन युवक को दो दूसरे निजी अस्पतालों में लेकर गए, लेकिन निराशा ही उनके हाथ लगी। 
यह भी पढ़ें

8 जनवरी उत्तर प्रदेश की ताजा और प्रमुख खबरें

कोरोना काल में हुई थी पत्नी की मृत्यु

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, युवक के पिता गोपाल राजपूत ने बताया कि वह भेलपुरी का ठेला लगाते हैं। कोरोना के वक्त उनकी पत्नी की मृत्यु हो गई थी। घर में बेटी और बेटा था। सोमवार सुबह 10 बजे दो लड़कों ने उन्हें मामले की जानकारी दी। उस वक्त उनकी बेटी ज्योति उनके साथ खाना बना रही थी। उसी समय दो बच्चे दौड़ते हुए आए। 

दोस्तों में मची अफरा-तफरी

पिता गोपाल ने एक न्यूज वेबसाइट को बताया कि पांचजन्य प्रेक्षागृह के पास एक खाली प्लॉट पड़ा है। यहां रोज सुबह आसपास के लड़के खेलने के लिए इकट्ठा होते हैं। 6 जनवरी को विशाल भी उन्हीं बच्चों के साथ खेलने पहुंचा था। इसी दौरान वह जमीन पर गिर पड़ा और साथ खेल रहे बच्चों में अफरा-तफरी मच गई। 
यह भी पढ़ें

कम उम्र में बढ़ते हार्ट अटैक के मामले, जानें वजह और बचाव के उपाय

हार्ट अटैक के प्रमुख कारण

वर्तमान समय में युवाओं में हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। युवाओं में हार्ट अटैक के मामलों में वृद्धि के प्रमुख कारण निम्नलिखित हैं:

खराब जीवनशैली और आहार: अनहेल्दी फूड, फास्ट फूड, और अस्वस्थ आहार की आदतें दिल की बीमारियों का कारण बन सकती हैं। 
मानसिक तनाव: अत्यधिक तनाव और चिंता दिल की सेहत पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं। 

नींद की कमी: पर्याप्त नींद न लेने से हृदय संबंधी समस्याएं बढ़ सकती हैं। 

धूम्रपान और शराब का सेवन: धूम्रपान और अत्यधिक शराब का सेवन हृदय रोगों के जोखिम को बढ़ाता है। 
नियमित व्यायाम की कमी: शारीरिक गतिविधि की कमी से हृदय स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। 

संबंधित विषय:

Hindi News / Mathura / खेल-खेल में गई 17 साल के युवक की जान, मौत की वजह जान हो जाएंगे हैरान 

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.