scriptट्रेन की चपेट में आने से कई गायों की मौत | Many cow dies due to Indian train hits | Patrika News
मथुरा

ट्रेन की चपेट में आने से कई गायों की मौत

हादास देर रात को हुआ, जब गायें रेलवे ट्रैक से पास से गुजर रही थीं।

मथुराDec 29, 2017 / 04:52 pm

मुकेश कुमार

cow dies,

cow dies,

मथुरा। कोसीकलां थाना क्षेत्र में अजीजपुर गांव के पास दिल्ली-आगरा रेलवे ट्रैक पर गुरुवार रात को कई गाय ट्रेन की चपेट में आ गईं। जिससे सभी गायों की मौके पर ही मौत हो गई। हैरानी की बात ये है कि रेलवे के अधिकारियों को 12 घंटे बाद घटना की जानकारी हुई। इसके बाद भी मौके पर पहुंचे रेलवे के कर्मचारियों ने मृत गायों को रेलवे ट्रैक हटवाने की जहमत नहीं उठाई।
ये भी पढ़ें- आॅल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के वजूद पर इस मुस्लिम नेता ने उठाया बड़ा सवाल, देखें वीडियो


देर रात को हुआ दर्दनाक हादसा
जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात को दर्जनों गाय गांव अजीजपुर के पास से होकर निकल रही थी। जैसे ही ये गायें खम्भा संख्या 1435 पर पहुंची, वैसे ही ट्रेन आ गई। ट्रेन ने सभी गायों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे सभी गायों की मौके पर ही मौत हो गई। रातभर मृत गायों के शव रेलवे ट्रैक और आसपास पड़े रहे। सुबह जब ग्रामीण खेतों में काम पर आए तो रेलवे ट्रैक के आसपास मृत गायों पड़ीं देख उनके होश उड़ गए।
ये भी पढ़ें- 45 वर्षीय प्रेमिका के बिस्तर पर मिली युवक की लाश, पास मिलीं सेक्स पावर की दवा


12 घंटे बाद रेलवे की नींद टूटी
हैरानी की बात ये है कि घटना हो जाने के 12 घंटे बाद रेलवे अधिकारियों की नींद खुली। जिसके बाद रेलवे के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन रेलवे ट्रैक पर मृत पड़ी गायों को हटाने की जहमत नहीं उठाई। स्वयंसेवकों ने मृत गायों को रेलवे ट्रैक से हटाया। वे लोग मृत गायों को अंतिम संस्कार को लेकर गए। रेलवे के अधिकारियों के इस रवैये से स्थानीय लोगों में रोष देखने को मिला।

Hindi News / Mathura / ट्रेन की चपेट में आने से कई गायों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो