लॉरेंस विश्नोई (Lawrence Bishnoi) गैंग के शूटर के पास से क्या हुआ बरामद
बदमाश योगेश के कब्जे से पिस्टल, कारतूस और बाइक बरामद हुई है। पुलिस की मानें तो योगेश लारेंस विश्नोई (Lawrence Bishnoi) और हाशिम बाबा गैंग का शार्प शूटर बताया जा रहा है। जानकारी सामने आ रही है कि वह यूपी में कई हत्याकांड को अंजाम दे चुका है। आज यानी गुरुवार को सुबह आरोपी योगेश को पकड़ा गया है। पुलिस ने जानकारी दी है कि दिल्ली में नादिर शाह की हत्या में योगेश ने संलिप्तता कुबूल की है। नादिर शाह की 12 सितंबर को दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में हत्या कर दी गई थी। अधिकारी इस मामले के सिलसिले में उसकी तलाश कर रहे थे। यह भी पढ़ें