मथुरा

Krishna Janmashtami (Gokulasthmi) Celebration in Mathura Vrindavan: दुल्हन की तरह सजी कान्हा की नगरी, सीएम योगी भी करेंगे दर्शन

Sri Krishna Janmashtami 2021 in Mathura & Vrindavan : भगवान श्रीकृष्ण के स्वागत को तैयार मथुरा-वृंदावन, श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए लगाए गए पांच हजार सुरक्षाकर्मी।

मथुराAug 30, 2021 / 09:08 am

lokesh verma

मथुरा. Krishna Janmashtami 2021 Celebrations in mathura Vrindavan : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Sri Krishna Janmashtami 2021) के लिए मथुरा नगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया है। इस कार्य में उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) के तीन विभागों का अहम योगदान है। सजे धजे चौराहे और सांस्कृतिक कार्यक्रम पर्यटक और तीर्थयात्रियों को कण-कण में कान्हा की अनुभूति करा रहेे हैं और नई पीढ़ी को ब्रज की सांस्कृतिक धरोहर की जानकारी दे रहे हैं। वहीं, लोगों की सुरक्षा के लिए पांच हजार सुरक्षाकर्मी चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं। इसके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) भी आज कान्हा के दर्शन के लिए मथुरा पहुंच रहे हैं। सीएम के दौरे को देखते हुए सुरक्षा और बढ़ा दी गई है।
अजन्मे के जन्म को यादगार बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से कान्हा की नगरी (Mathura) को भव्य रूप से सजाया गया है। जन्मस्थान के साथ सभी मंदिरों और मथुरा के 12 चौराहों को आकर्षक रूप से सजाया गया है। इसके साथ-साथ कान्हा की नगरी अति संवेदनशील होने के कारण सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम जिला प्रशासन के द्वारा किए गए हैं। बाहर से आने वाले सभी यात्रियों पर पुलिस और खुफिया तंत्र की टीमें लगातार नजर बनाए हुए हैं। भगवान श्री कृष्ण जन्मस्थान पर करीब 5 हज़ार सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है, जो 24 घंटे सुरक्षा में लगे हुए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन कोई भी कोर कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहता है।
यह भी पढ़ें- Krishna Janmashtami 2021 Date : जन्माष्टमी पर राशि के अनुसार करें श्रीकृष्ण की पूजा, जाग जाएगा सोया हुआ भाग्य

श्रद्धालुओं को जांच के बाद ही मंदिर में प्रवेश

जन्माष्टमी (Krishna Janmashtami 2021) पर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देते हुए एसएससी मथुरा डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया जन्माष्टमी को देखते हुए मथुरा में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। आगरा जोन के कई जिलों से फोर्स बुलाई गई है। सुरक्षाकर्मियों को जन्म स्थान और उसके आसपास तैनात किया गया है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोका जा सके। उन्होंने बताया कि लोकल पुलिस के अलावा सीआईएसएफ की कई कंपनियां, पीएससी कि करीब 10 कंपनी और एलआईयू, डॉग स्क्वायड, बम स्क्वायड, आर्मी की खुफिया टीम और आईबी के लोग तैनात हैं। जन्म स्थान प्रांगण और उसके आसपास करीब 52 चेकपोस्ट पर तकरीबन 5 हज़ार सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। वहीं जन्म स्थान में प्रवेश से पूर्व मेटल डिटेक्टर के साथ-साथ सिविल पुलिस के सुरक्षाकर्मी श्रद्धालुओं को सघन चेकिंग के बाद मंदिर में प्रवेश दे रही है।
तीन दिवसीय कार्यक्रम की जिम्मेदारी तीन विभाग

बता दें कि उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद, पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन जन्मोत्सव को भव्य बनाने के प्रयास में जुटे हुए हैं। यहां आने वाले पर्यटक न केवल यहां की सजावट से प्रभावित हों, बल्कि अपने साथ यह संदेश लेकर जाएं कि ब्रज की संस्कृति समुद्धशाली है। यहां गायन, वादन और नृत्य के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ नगेन्द्र प्रताप ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत 29 और 30 अगस्त को मथुरा के रामलीला मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। वहीं अंतिम दिन 31 अगस्त को गोकुल में नन्दोत्सव पर विशेष कार्यक्रम होगा।
कान्हा के दर्शन करेंगे सीएम योगी

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर कान्हा के दर्शन के लिए इस बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा पहुंचेंगे। सीएम योगी के आगमन को ध्यान रखते हुए ही जिला प्रशासन कृष्ण जन्मोत्सव की भव्य तैयारियों में जुटा है। सीएम योगी के मथुरा में कार्यक्रम के तहत पुख्ता व्यवस्थाएं की गई हैं।
यह भी पढ़ें- Janmashtami 2021 Puja Vidhi: ऐसे करें भगवान कृष्ण की पूजा, खुल जाएंगे किस्मत के द्वार

Hindi News / Mathura / Krishna Janmashtami (Gokulasthmi) Celebration in Mathura Vrindavan: दुल्हन की तरह सजी कान्हा की नगरी, सीएम योगी भी करेंगे दर्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.