यह भी पढ़ें: Shree Krishna Janmashtami 2021: मथुरा की कंस कारागार में आज भी श्रीकृष्ण के पैदा होने के साक्ष्य मौजूद दुल्हन की तरह सज रही है कान्हा की नगरी भगवान श्रीकृष्ण (Shree Krishna Janmashtami 2021) के जन्म की स्वागत में कान्हा की नगरी जुटी हुई है। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार (Yogi Government) के निर्देश पर शहर को बड़ी ही भव्यता से सजाया-संवारा जा रहा है। सड़कों की रंगाई-पुताई, चौक-चौराहों को रंग-बिरंगे कपड़ों से सजाने काम लगभग अंतिम चरण में है। इतना ही नहीं शहर के मुख्य मार्गों पर भगवान श्रीकृष्ण की कलाकृति और सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के लिए मंच भी बनाये जा रहे है। इसके साथ ही इस बार भगवान श्री कृष्ण (Shree Krishna) के पोशाक से लेकर श्रृंगार तक सब कुछ बदला-बदला नजर आएगा।
रेशम के धागों से बनी है पोशाक जन्माष्टमी पर श्रीराधाकृष्ण (Shri Radha Krishna) की पोशाक तैयार हो चुकी है। पिछले सात माह से कारीगर इस पोशाक को तैयार कर रहे थे। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Shree Krishna Janmashtami 2021) की सुबह श्रीराधाकृष्ण (Shri Radha Krishna) यही पोशाक धारण करेंगे और मंगला आरती के वक्त भक्तों को नई पोशाक पहनकर दर्शन देंगे। पोशाक के निर्माण में ज्यादातर रेशम के धागों का प्रयोग किया गया है।
कोरोना प्रतिबंधों के पालन का निर्देश कोरोना (Corona) की तीसरी लहर को लेकर प्रशासन सतर्क है। जन्माष्टमी (Shree Krishna Janmashtami 2021) में आने वाले श्रद्धालुओं और सुरक्षा में तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देश है कि कोरोना (Corona) प्रतिबंधों का पालन करें। मास्क, थर्मल स्कैनिंग और सेनेटाइजेशन इत्यादि की व्यवस्था का इंतजाम भी किया गया है। इसके अलावा साफ तौर पर निर्देश है कि एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाए रखें।