मथुरा

पीठ पर स्टूडेंट की तरह बैग और रोडवेज में सवार IPS याद है आपको, एक बार फिर चर्चा में है…

IPS प्रभाकर चौधरी अब मथुरा के एसएसपी हैं। डिप्टी सीएम के दौरे के दौरान इन्होंने जो किया उसकी हर तरफ चर्चा हो रही है।

मथुराMay 11, 2018 / 04:38 pm

अमित शर्मा

मथुरा। अक्टूबर 2016 में एक आईपीएस अधिकारी चर्चा में आया। कम उम्र और मासूम सा दिखने वाला यह आईपीएस तब पीठ पर स्टूडेंट की तरह बैग टांग कर और रोडवेज बस में सवार होकर कानपुर एसपी का चार्ज संभालने पहुंचा था। अब यही आईपीएस अधिकारी एक बार फिर चर्चा में है। नाम है प्रभाकर चौधरी और मौजूदा पोस्टिंग एसएसपी, मथुरा।
यह भी पढ़ें
अच्छी पहल: अब हेल्प लाइन पर पुलिसकर्मी कर सकेंगे शिकायत

यह भी पढ़ें
तेज तर्रार IPS की धमाकेदार एंट्री, बुजुर्गों को सम्मान और फरार अभियुक्तों की धरपकड़ का फरमान

सुरक्षा को लेकर हुई कहासुनी

दरअसल उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा गुरुवार को मथुरा आए हुए थे। इस दौरान हमेशा की तरह भाजपा नेता जोश में होश खो बैठे। भाजपा नेता स्वागत और फोटो खिंचाने के चक्कर में मर्यादा तो भूले ही डिप्टी सीएम की सुरक्षा का भी खयाल नहीं रखा। इसे देख एसएसपी प्रभाकर चौधरी का पारा चढ़ गया। उन्होंने पार्टी नेताओं को ऐसा करने से रोका तो भाजपा नेताओं और एसएसपी के बीच कहा सुनी हो गई।
यह भी पढ़ें
भाजपा के इस विधायक ने सीएम योगी को पत्र लिखकर की पीडब्ल्यूडी के वरिष्ठ अधिकारी की शिकायत, लगाए गंभीर आरोप

Prabhakar Chaudhary
भाजपा जिला अध्यक्ष ने खोया आपा

गरमा गरमी के दौरान एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने साफ़ कहा कि सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह यहां अपने लिए नहीं आए हैं। भाजपा नेताओं ने इसकी शिकायत जिलाध्यक्ष से की। इसके बाद भाजपा जिलाध्यक्ष तेजवीर सिंह ने कहा कि पार्टी नेताओं के मान सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इसी दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष मौके पर ही शालीनता खोते हुए गाली गलौज करते हुए भी सुनाई दिए।
यह भी पढ़ें

बिना एफआईआर के ही युवक को उठा ले आई पुलिस, हवालात में बंद कर किया थर्ड डीग्री टॉर्चर

Hindi News / Mathura / पीठ पर स्टूडेंट की तरह बैग और रोडवेज में सवार IPS याद है आपको, एक बार फिर चर्चा में है…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.