आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि रेलवे ने गाड़ी सं. 11901/11902 आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-आगरा कैंट पैसेंजर ट्रेन को मथुरा जंक्शन तक विस्तारित कर दिया है। यह ट्रेन 17 से 24 जुलाई तक आगरा कैंट से मथुरा जंक्शन के बीच और 18 से 24 जुलाई तक मथुरा जंक्शन से आगरा कैंट के बीच चलेगी। इसके साथ ही गाड़ी सं. 14212/14211 नई दिल्ली-आगरा कैंट-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस को ग्वालियर तक बढ़ा दिया गया है। यह ट्रेन 16 से 23 जुलाई तक आगरा कैंट से ग्वालियर के बीच और 17 से 24 जुलाई तक ग्वालियर से आगरा कैंट के बीच चलेगी। इस दौरान यह ट्रेन धौलपुर और मुरैना में भी रुकेगी।
आगरा कैंट-मथुरा के बीच ट्रेनों का विस्तार
रेलवे ने मेले में आने वाली भारी भीड़ को देखते हुए आगरा कैंट-मथुरा जंक्शन स्टेशन के मध्य मेला स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इटावा-आगरा कैंट मेमू ट्रेन को मेला स्पेशल के तौर पर मथुरा जंक्शन तक और गाड़ी सं. 11808 आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी मेमू ट्रेन को ट्रेन 16 से 23 जुलाई के मध्य मथुरा जंक्शन से चलाने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही गाड़ी सं. 11807 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-आगरा कैंट मेमू ट्रेन को 16 से 23 जुलाई के मध्य मथुरा जंक्शन से चलाने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी सं. 01909/01910 मैनपुरी-आगरा कैंट-मैनपुरी मेमू ट्रेन को 16 से 23 जुलाई के बीच मथुरा तक बढ़ा दिया गया है। गाड़ी सं. 04164 आगरा कैंट-इटावा मेमू ट्रेन को 16 से 23 जुलाई के बीच मथुरा तक बढ़ा दिया गया है।
यह भी पढ़ें