मथुरा

Triple Talaq: महिला थाने के गेट पर पति ने पत्नी को बोला तलाक..तलाक..तलाक

 
— कोसीकलां के कृष्णा विहार कॉलोनी का मामला। — जिस दिन बिल पास हुआ, उसी दिन की घटना।

मथुराAug 01, 2019 / 01:01 pm

suchita mishra

Demo

मथुरा। बुधवार को राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) ने मुस्लिम महिलाओं (Muslim Women) से एक साथ तीन तलाक को अपराध करार देने वाले बिल को अपनी मंजूरी दे दी। राष्ट्रपति (President of India) के हस्ताक्षर के साथ ही ये विधेयक अब एक कानून बन चुका है। लेकिन इसका मुस्लिम पुरुषों पर कोई असर होता नहीं दिख रहा है। हाल ही मथुरा के कोसीकलां में एक महिला को थाने में तीन तलाक (Triple Talaq) दिए जाने का मामला सामने आया है।
 

ये है मामला
मामला कस्बा कोसीकलां के कृष्णा विहार कॉलोनी का है। यहां की रहने वाली जुमरत का निकाह पिनगंवा मेवात के इदरीस के साथ हुआ था। आरोप है कि पिछले कुछ समय से जुमरत के ससुराल वाले दहेज में एक लाख रुपए की मांग कर उसे परेशान कर रहे थे। परेशान होकर वो अपने मायके आकर रहने लगी थी। बताया जा रहा है कि मंगलवार को जब बिल राज्यसभा (Rajya Sabha) में पास हुआ, उसी दिन दोनों पक्षों को महिला थाने में सुलह के लिए बुलाया गया था। लेकिन सुलह नहीं हो सकी। इस दौरान जब महिला थाने से बाहर निकली तो थाने के गेट पर पति ने जुमरत को तीन तलाक कह दिया और वहां से चला गया। इस मामले में महिला थाना प्रभारी सरिता द्विवेदी का कहना है कि तीन तलाक की बात मेरे सामने की नहीं है। यदि ऐसा कुछ हुआ है तो मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
 

Hindi News / Mathura / Triple Talaq: महिला थाने के गेट पर पति ने पत्नी को बोला तलाक..तलाक..तलाक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.