यह भी पढ़ें
Corona New Variant Omicron: बिना RT-PCR विदेश से आने वालों को नहीं मिलेगा होटलों में रुम
ढिलाई के मूड में नहीं है प्रशासन धार्मिक संगठन और सामाजिक संगठनों ने ईदगाह पर संकल्प यात्रा व जलाभिषेक करने का ऐलान को स्थगित कर दिया है। बावजूद इसके पुलिस-प्रशासन किसी भी तरह की ढिलाई के मूड में नहीं है। कृष्ण जन्मभूमि मंदिर के आसपास के इलाके को पुलिस ने किले के रूप में तब्दील कर दिया है। बिना तलाशी और पूछताछ के किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। राज्य सरकार के आदेश पर स्थानीय प्रशासन ने कटरा केशव देव इलाके में तीन लेयर की सुरक्षा कर दी गई है। यह वही इलाका है जहां कृष्ण जन्मभूमि मंदिर और शाही ईदगाह मस्जिद को लेकर विवाद है। मंदिर-मस्जिद के आस पास कड़ी सुरक्षा मथुरा पुलिस ने नेशनल और स्टेट हाइवे पर बैरिकेडिंग कर दी है। इसके अलावा मंदिर-मस्जिद के पीछे से गुजरने वाले रेलवे ट्रैक को भी बंद कर दिया गया है। मथुरा-वृंदावन आने वालीं दो ट्रेनें भी यार्ड में ही रोकी जा रही हैं। प्रशासन ने ऐतिहातन धारा-144 लगा दी गई है और लोगों के भीड़ लगाने पर पूरी तरह पाबंदी है। सीसीटीवी और ड्रोन के जरिए भी पुलिस कोन-कोन पर निगरानी कर रही है।
हजारों सुरक्षाकर्मी किए गए हैं तैनात शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 8 एडिशनल एसपी, 16 डिप्टी एसपी, 50 इंस्पेक्टर, 200 सब इंस्पेक्टर, 300 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल, 3 महिला इंस्पेक्टर, 15 महिला सब इंस्पेक्टर, 80 महिला कांस्टेबल, 2 ट्रैफिक इंस्पेक्टर, 5 ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर, 80 ट्रैफिक कांस्टेबल, 4 कंपनी पीएसी और 2 कंपनी पैरामिलिट्री तैनात की गई है। इसके अलावा 18 स्थानों पर बैरियर लगाए गए हैं और 100 से अधिक पॉइंट पर पुलिस तैनात की गई है।
मथुरा के जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने कहा कि नगर में हालात पूरी तरह सामान्य हैं और एहतियात के तौर पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। इन अधिकारियों ने कहा कि किसी भी स्तर पर किसी को गड़बड़ी फैलाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
केशव प्रसाद के संकेत के बाद बदला माहौल! यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बीते दिनों ‘मथुरा की बारी है…’ ट्वीट किया था। जिससे इलाके में हिंदू संगठन और एक्टिव हो गए हैं। उधर पुलिस को इंटेलिजेंस से पता चला है कि हिंदू संगठनों की ओर से धमकियां मिलने के बाद ईदगाह मस्जिद में आने वाले लोगों की संख्या में कई गुना बढ़ोतरी हो गई है।