मथुरा

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से पहले हेमा मालिनी ने खोला था उनके जीवन का बड़ा राज

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर हेमा मालिनी ने शोक जाहिर करते हुए ट्वीट किया और कहा कि वे अगर भाजपा में हैं तो अटल जी की बदौलत।

मथुराAug 18, 2018 / 11:34 am

suchita mishra

hema

मथुरा। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने ट्वीट कर शोक जाहिर किया। आपको बता दें कि भले ही पूरा देश अटल बिहारी वाजपेयी को बहुत मानता हो, लेकिन अटल खुद हेमा मालिनी के बड़े प्रशंसक थे। उनके 93वें जन्मदिन पर इस बात का खुलासा खुद हेमा मालिनी ने किया था।
राजनीति में हूं तो अटल जी की बदौलत
हेमा अक्सर अपने भाषणों में अटल जी का जिक्र करती थीं। उनका कहना था कि आज अगर वे राजनीति में हैं तो अटल बिहारी वाजपेयी की बदौलत। अटल जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए हेमा ने एक फोटो साझा किया जिसमें वे अटल बिहारी वाजपेयी और सिने अभिनेता विनोद खन्ना के साथ हैं। उन्होंने लिखा कि अटल जी से मेरी मुलाकात विनोद खन्ना ने कराई थी। उस समय उनकी बातों में सरलता और आंखों में सच्चाई दिखाई दी। आज मैं गर्व से कह सकती हूं कि मैं एक महान व्यक्तित्व के कारण बीजेपी में शामिल हुई। उन्होंने आगे लिखा कि भारत के लिए यह दिन बहुत दुखद है। हमने एक एक उच्च नेता और महान व्यक्तित्व जो कि संपूर्ण राष्ट्र द्वारा प्रशंसनीय था, उसे हमेशा के लिए खो दिया। एक विशिष्ट कवि और कुशल राजनेता जो क्षुद्र राजनीति और पार्टियों से परे थे। यह बहुत दुःखद है कि अटल जी नहीं रहे।
अटल जी के 93वें जन्मदिन पर बतायी थी ये बात
भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने वर्ष 2017 में अटल जी के 93वें जन्मदिन पर उनसे जुड़ा एक किस्सा बताया था। उन्होंने कहा था कि जब वे पहली बार अटल जी से मिलीं तो वे उन्हें देखकर शर्माने लगे। बात करने में काफी हिचक रहे थे। ये देखकर हेमा काफी हैरान थीं। जब उन्होंने वहां मौजूद एक महिला से इसका कारण पूछा तब उसने बताया कि अटल जी आपके बहुत बड़े प्रशंसक हैं। आपकी फिल्म सीता और गीता को इन्होंने अब तक 25 बार देखा है। उस समय हेमा ने अटल जी के बारे में कहा था कि वे उनका बहुत सम्मान करती हैं और आज अगर वे भाजपा में हैं तो अटल जी की वजह से हैं।
 

Hindi News / Mathura / पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से पहले हेमा मालिनी ने खोला था उनके जीवन का बड़ा राज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.