ये भी पढ़ें – योगी सरकार ने दिया बेरोजगारों को बड़ा तोहफा, 30 जून तक करें आवेदन, यूपी सरकार देगी 10 से 25 लाख रुपये alcohol Whiskey” src=”https://new-img.patrika.com/upload/2019/06/25/l2_4753105-m.jpg”>मुर्गी दाना की जगह शराब मिली
आबकारी निरीक्षक अनंत कुमार मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने राया यमुना एक्सप्रेसवे कट पर एक आईसर कैंटर को अवैध शराब की तस्करी की सूचना के आधार पर रोका। पूछताछ में संदेह होने पर तलाशी ली। कैंटर चालक ने बताया कि कैंटर में मुर्गीदाना है, जब तिरपाल हटाने पर देखा तो उसमें मुर्गी दाना की जगह बोरियां और भूसी भरी हुई थी। इसके बाद टीम का शक और बढ़ गया। इन बोरियों को हटाने पर उसमें शराब की पेटियां दिखाई दीं। वाहन चालक व उसके साथ बैठा हुआ व्यक्ति शराब के परिवहन से संबंधित कोई अभिलेख नहीं दिखा सका। वाहन चालक चिमन सिंह पुत्र बंत सिंह (55) निवासी अबोहर, हरियाणा तथा इसके पास बैठे राम पुत्र सियाराम निवासी हम कोट, पंजाब को हिरासत में लिया।
आबकारी निरीक्षक अनंत कुमार मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने राया यमुना एक्सप्रेसवे कट पर एक आईसर कैंटर को अवैध शराब की तस्करी की सूचना के आधार पर रोका। पूछताछ में संदेह होने पर तलाशी ली। कैंटर चालक ने बताया कि कैंटर में मुर्गीदाना है, जब तिरपाल हटाने पर देखा तो उसमें मुर्गी दाना की जगह बोरियां और भूसी भरी हुई थी। इसके बाद टीम का शक और बढ़ गया। इन बोरियों को हटाने पर उसमें शराब की पेटियां दिखाई दीं। वाहन चालक व उसके साथ बैठा हुआ व्यक्ति शराब के परिवहन से संबंधित कोई अभिलेख नहीं दिखा सका। वाहन चालक चिमन सिंह पुत्र बंत सिंह (55) निवासी अबोहर, हरियाणा तथा इसके पास बैठे राम पुत्र सियाराम निवासी हम कोट, पंजाब को हिरासत में लिया।
ये भी पढ़ें –इस गांव में जाने के लिये सड़क तक नहीं, खेतों से गुजरते ग्रामीण, देखें वीडियो पार्टी स्पेशल व्हिस्की की पेटियां
आबकारी टीम ने कैंटर को कब्जे में ले लिया। कैंटर में इम्पेरियल ब्लू, व्हिस्की व पार्टी स्पेशल व्हिस्की की पेटियां थीं। जिनको गिनने पर 1092 बोतल, 1800 अद्धे और 7632 पव्वे मिले। राया थाने में इनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।
आबकारी टीम ने कैंटर को कब्जे में ले लिया। कैंटर में इम्पेरियल ब्लू, व्हिस्की व पार्टी स्पेशल व्हिस्की की पेटियां थीं। जिनको गिनने पर 1092 बोतल, 1800 अद्धे और 7632 पव्वे मिले। राया थाने में इनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।