यह भी पढ़ें
चिन्ताजनकः धर्मनगरी के लोग भी टेंशन में, बढ़ रहे हिस्टीरिया के रोगी
ये है मामला मिली जानकारी के अनुसार थाना नौहझील के गांव अधरे का नगला निवासी पिंटू पुत्र विनोद उम्र करीब 22 वर्ष की विगत दिनों थाना राया के बल्टी गढ़ी निवासी सर्वेश से शादी हुई और मंगलवार को अपनी ससुराल से अपने रिशेदारों के साथ वह दुल्हन को विदा करा लौट रहा था। जैसे ही थाना मांट क्षेत्र के प्रेम नगर गांव के समीप पहुंचे तो अचानक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। यह भी पढ़ें- मथुरा में बन रही नकली शराब, यूपी के इस शहर में हो रही सप्लाई कार में सवार दूल्हे पिंटू और उसकी बुआ पुष्पा पत्नी नीरज उम्र करीब 35 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं पिंटू की पत्नी सर्वेश के साथ-साथ अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों को पोस्टमार्टम और घायलों को उपचार के लिए भेजा है।
यह भी पढ़ें