गोस्वामी समाज ने आगे कहा, “यूपी सरकार ने मंदिर में कॉरिडोर बनाने के लिए अगर कुंज गलियों से छेड़छाड़ की तो गोस्वामी समाज और स्थानीय लोग मिलकर धरना करेंगे। हो सकता है कि हम सबको अपना धर्म परिवर्तन भी करना पड़े।”
“बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर बनने पर जीवन होगा अस्त-व्यस्त”
गोस्वामी समाज के मुखिया ने कहा, “कॉरिडोर बनने से यहां रह रहे लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। लोगों का जीवन पूरी तरह से खराब हो जाएगा। ऐसा हुआ तो गोस्वामी समाज धर्म परिवर्तन अवश्य करेगा। हालांकि, अभी इसको लेकर हम लोग विचार कर रहे हैं और धर्म परिवर्तन के बारे में सोच रहे हैं। सरकार हम पर अत्याचार कर रही है।”
गोस्वामी समाज के मुखिया ने कहा, “कॉरिडोर बनने से यहां रह रहे लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। लोगों का जीवन पूरी तरह से खराब हो जाएगा। ऐसा हुआ तो गोस्वामी समाज धर्म परिवर्तन अवश्य करेगा। हालांकि, अभी इसको लेकर हम लोग विचार कर रहे हैं और धर्म परिवर्तन के बारे में सोच रहे हैं। सरकार हम पर अत्याचार कर रही है।”
8 सदस्यों की टीम ने 300 घरों पर लगाए निशान
कुछ दिनों पहले ही 8 सदस्यों की टीम ठाकुर बांके बिहारी मंदिर पहुंची थी। यहां आसपास के इलाकों में सर्वे किया। टीम ने वह सभी जगह देखी जहां से लेकर कॉरिडोर शुरू और खत्म किया जाएगा। अब तक करीब 300 से ज्यादा घरों पर निशान भी लगा दिए गए हैं। जिसके चलते व्यापारियों और गोस्वामी और स्थानीय लोगों में आक्रोश है। उनकी मांग है कि यहां पर कॉरिडोर नहीं बनना चाहिए।
कुछ दिनों पहले ही 8 सदस्यों की टीम ठाकुर बांके बिहारी मंदिर पहुंची थी। यहां आसपास के इलाकों में सर्वे किया। टीम ने वह सभी जगह देखी जहां से लेकर कॉरिडोर शुरू और खत्म किया जाएगा। अब तक करीब 300 से ज्यादा घरों पर निशान भी लगा दिए गए हैं। जिसके चलते व्यापारियों और गोस्वामी और स्थानीय लोगों में आक्रोश है। उनकी मांग है कि यहां पर कॉरिडोर नहीं बनना चाहिए।
स्थानीय लोगों ने कॉरिडोर को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था उन्होने कहा था ‘कॉरिडोर तो बहाना है, कुंज गलियों को मिटाना है’, ‘चलवा दोगे बुलडोजर, बनवा लोगे कॉरिडोर, पर मत भूलो तुमसे ऊपर बांके बिहारी है’ ऐसे बैनर लेकर रैली निकाली थी।
पिछले साल हुआ था हादसा
विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में पिछले साल जन्माष्टमी के अवसर पर एक भीषण हादसा हुआ था। इस हादसे में कुछ श्रद्धालुओं की जान भी चली गई थी। इसके बाद से उत्तर प्रदेश सरकार ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में कॉरिडोर बनाने की बात कह रही है। जिसको लेकर वहां के लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है।
विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में पिछले साल जन्माष्टमी के अवसर पर एक भीषण हादसा हुआ था। इस हादसे में कुछ श्रद्धालुओं की जान भी चली गई थी। इसके बाद से उत्तर प्रदेश सरकार ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में कॉरिडोर बनाने की बात कह रही है। जिसको लेकर वहां के लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है।