मथुरा

गोपनीय तरीके से जांच के लिए बांके बिहारी मंदिर पहुंचे पूर्व DGP सुलखान सिंह, अधिकारियों में हड़कंप

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मंगलवार को गठित की गई कमेटी वृंदावन पहुंची। कमेटी की अध्यक्षता कर रहे पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह आम श्रद्धालु की तरह भगवान बांके बिहारी मंदिर पहुंचे और श्रद्धालुओं से बातचीत की।

मथुराAug 23, 2022 / 04:10 pm

Jyoti Singh

जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान बांके बिहारी मंदिर में हुए हादसे की जांच करने पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह वृंदावन पहुंचे। करीब एक घंटे तक वृंदावन में रहकर उन्होंने मंदिर के आसपास के क्षेत्र और मंदिर के बारे में लोगों से बातचीत कर वहां के हाल को जाना। पूर्व डीजीपी के आने की सूचना ना तो बांके बिहारी मंदिर प्रशासन को थी और ना ही जिला प्रशासन के किसी अधिकारी को। डीजीपी कंधे पर बैग लटका कर एक आम श्रद्धालु की तरह पहुंचे और यहां के स्थानीय लोगों और दुकानदारों से बात भी की। वहीं पूर्व डीजीपी द्वारा किए गए गोपनीय जांच से अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़े – श्रीबांकेबिहारी मंदिर में हुए हादसे से CM योगी नाराज, दुर्घटना की जांच के लिए कमेटी गठित

मंदिर के प्रवेश और निकास मार्ग के बारे में जाना

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मंगलवार को गठित की गई कमेटी वृंदावन पहुंची। कमेटी की अध्यक्षता कर रहे पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह आम श्रद्धालु की तरह भगवान बांके बिहारी मंदिर पहुंचे और श्रद्धालुओं से बातचीत की। मंदिर के आसपास के दुकानदारों से भी पूर्व डीजीपी ने बात की और बांके बिहारी मंदिर में हुए हादसे से जुड़े साक्ष्य एकत्रित किए। भगवान बांके बिहारी मंदिर के प्रवेश और निकास मार्ग के बारे में भी पूर्व डीजीपी ने जाना। मंदिर प्रशासन के द्वारा क्या व्यवस्थाएं श्रद्धालुओं के लिए की गई है और क्या व्यवस्थाएं मंदिर के आसपास हैं। इसे लेकर लोगों से बात की।
यह भी पढ़े – बाहुबली अतीक अहमद के ‘साहबजादे’ ने किया सरेंडर, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

मंदिर कमेटी को भी नहीं लगी कानोकान भनक

इसके अलावा पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ने मंदिर के पांचों प्रवेश और निकास मार्गों की स्थिति के बारे में भी जाना। भगवान बांके बिहारी मंदिर कमेटी को भी पूर्व डीजीपी के आने की सूचना नहीं हुई। करीब एक घंटे तक वह मंदिर के आसपास के क्षेत्र का भ्रमण कंधे पर बैग लटकाए हुए करते रहे। गोपनीय तरीके से किए गए निरीक्षण के बाद से मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन के आलाधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

Hindi News / Mathura / गोपनीय तरीके से जांच के लिए बांके बिहारी मंदिर पहुंचे पूर्व DGP सुलखान सिंह, अधिकारियों में हड़कंप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.