130 विद्यालयों के 465 छात्रों ने किया विभिन्न लोकनृत्यों का मंचन
मथुरा•Aug 10, 2019 / 08:35 pm•
अमित शर्मा
स्वामी भक्ति वेदांत मार्ग स्थित वृन्दावन चंद्रोदय मंदिर द्वारा मथुरा स्थित अमरनाथ विद्या आश्रम में ब्रज संस्कृति उत्सव (ब्रज हेरीटेज फेस्ट) कार्यक्रम के अंतर्गत लोकनृत्य स्पर्धा का आयोजन किया गया।
इस दो दिवसीय लोकनृत्य महोत्सव में 130 विद्यालयों के 465 छात्रों ने एकल एवं सामूहिक नृत्य में अपनी कला का प्रदर्शन किया।
इसमें घूमर, चरकुला, गरबा, बिहु, डांडिया एवं कथकली नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन वूमन डिग्री कॉलेज के प्रधानाध्यापक डॉ. अनिल वाजपेयी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर सोल किड गुरूकुल स्कूल की निर्देशिका श्रीमती सोनिका शर्मा, ब्रज हेरीटेज कार्यक्रम के मुख्य प्रबंधक श्री गोविंद दत्त दास जी, श्रीमती नंद प्रिया दासी जी व श्रीमती विष्णु प्रिया दासी जी की उपस्थिति में किया गया।
Hindi News / Photo Gallery / Mathura / ब्रज हेरीटेज फेस्ट में लोकनृत्य ने मोहा दर्शकों का मन, देखें तस्वीरें