मथुरा

Yamuna expressway पर कार में लगी आग, ड्राइवर जिन्दा जला, दो व्यापारी झुलसे

Noida से Agra की तरफ आ रही एक गाड़ी अचानक पलटीगाड़ी में फंस गए तो दो आलू व्यापारी, मुश्किल से बाहर निकालेजिला अस्पताल में चल रहा है इलाज

मथुराAug 11, 2019 / 05:14 pm

धीरेंद्र यादव

Fire in car

मथुरा। यमुनाएक्सप्रेसवे (Yamuna express way ) पर नोएडा (Noida ) से आगरा (Agra) की तरफ आ रही एक गाड़ी अचानक पलट गई और आग लग गई। आग लगने के कारण ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और एक्सप्रेसवे की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी में लगी आग को बुझाया। पुलिस ने मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
ये भी पढ़ें – #Bakrid दानसहाय का बकरा बना चर्चा का विषय, लाखों रुपये में खरीदार तैयार

ये है मामला
रविवार को नोएडा से आगरा की तरफ आ रही एक तेज रफ्तार गाड़ी थाना सुरीर क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे की माइलस्टोन संख्या 82 पर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। गाड़ी पलटने के कारण स्पार्किंग होते ही गाड़ी में आग लग गई और गाड़ी में फंसे हुए चालक इम्तियाज निवासी लोनी थाना बलदेव मथुरा की गाड़ी में जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। गाड़ी में सवार दो व्यापारी लीलू और नदीम आग की लपटों से झुलस जाने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी यमुना एक्सप्रेसवे कर्मचारी और पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने यमुना एक्सप्रेसवे कर्मचारियों की मदद से गाड़ी से मृतक को बाहर निकाला। गाड़ी में फंसे हुए दोनों व्यापारियों को पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल कर उपचार के लिए भेजा। जिला अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है।
ये भी पढ़ें – #KrishnaJanmashtami2019: बाल गोपाल के लिए वर्षों से मुस्लिम समाज के लोग बनाते आ रहे पोशाक, पढ़िये प्रभु से भक्ति की ये कहानी…

गाड़ी पलटने के बाद लगी आग
यमुना एक्सप्रेसवे पेट्रोलिंग टीम के सदस्य तिवारी लाल ने बताया कि दिल्ली की तरफ से आ रही गाड़ी मथुरा जा रही थी। अचानक पुलिया से टकराई और पलट गई, जिससे आग लग गई। एक व्यक्ति की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें – #PatrikaCrime जंगल में भैंस ढूंढने गए ग्रामीण को फॉरेस्ट गार्ड ने गोली मारी, मौत

Hindi News / Mathura / Yamuna expressway पर कार में लगी आग, ड्राइवर जिन्दा जला, दो व्यापारी झुलसे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.