मथुरा

ऊर्जा मंत्री ने किया पवित्र धार्मिक स्थलों के आसपास स्वच्छता कार्यों का रात्रिकालीन निरीक्षण

ऊर्जा मंत्री ने धार्मिक स्थलों के नजदीक आवारा घूम रहे पशुओं पर नाराजगी जताई। पतली गलियों में डोर टू डोर कूड़ा एकत्र करने के लिए छोटे वाहन लाने के निर्देश दिए।

मथुराFeb 09, 2020 / 12:29 pm

अमित शर्मा

ऊर्जा मंत्री ने किया पवित्र धार्मिक स्थलों के आसपास स्वच्छता कार्यों का रात्रिकालीन निरीक्षण

मथुरा। ऊर्जा मंत्री पंडित श्रीकान्त शर्मा जी ने शुक्रवार रात 10 से 12 बजे तक धार्मिक स्थलों के आसपास सफाई कार्यों का निरीक्षण किया। स्वच्छता बढ़ाने के लिए नगर निगम के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि देश और दुनिया से सुबह जब श्रद्धालु मंदिर पहुंचे तो उन्हें गंदगी से परेशानी न हो।
यह भी पढ़ें

CAA Protest के बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने AMU को दी Gift

ऊर्जा मंत्री ने ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर, श्री कृष्ण जन्मस्थान और द्वारकाधीश मंदिर के आसपास निरीक्षण किया और रात में होने वाले स्वच्छता कार्यों पर विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने रास्ते में मिलने वाली कमियों को तत्काल दूर करने के आदेश दिए।
यह भी पढ़ें

चिन्मयानंद ब्लैकमेलिंग केस में आरोपी भाजपा नेता डीपीएस राठौर के खिलाफ एक और FIR दर्ज

ऊर्जा मंत्री ने धार्मिक स्थलों के नजदीक आवारा घूम रहे पशुओं पर नाराजगी जताई। पतली गलियों में डोर टू डोर कूड़ा एकत्र करने के लिए छोटे वाहन लाने के निर्देश दिए। ऊर्जा मंत्री ने नालियों की सफाई व सम्बन्धित विभागों का सहयोग लेकर सीवर की सफाई और पंप की मदद से नियमित गंदगी हटाने के निगम अधिकारियों को निर्देश दिए। स्थानीय नागरिकों के सुझाव पर द्वारकाधीश मंदिर के नजदीक छोटे वाहनों की पार्किंग के लिए चिन्हित जमीन का मुआयना भी किया और निगम व पुलिस अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के आदेश दिए।
यह भी पढ़ें- Holi 2020 कान्हा की नगरी में सर्द हवाओं के बीच दो देशों की संस्कृति व सभ्यता का मिलन

ऊर्जा मंत्री ने द्वारकाधीश मंदिर से होली गेट तक अच्छी सफाई व्यवस्था के लिए सफाई कर्मियों का मनोबल भी बढ़ाया। इस दौरान आमजन से भी स्वच्छता बनाये रखने में सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि जनसहयोग के बिना यह संभव नहीं है। मथुरा-वृन्दावन को नो प्लास्टिक ज़ोन बनाने में सहयोग मांगा। निगम अधिकारियों से यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा कि सभी खाने पीने की वस्तुएं रखने वाले छोटे बड़े दुकानदार डस्टबिन जरूर रखें ताकि नालियों में गंदगी डालकर उसे कोई चोक न करे।

Hindi News / Mathura / ऊर्जा मंत्री ने किया पवित्र धार्मिक स्थलों के आसपास स्वच्छता कार्यों का रात्रिकालीन निरीक्षण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.