पूरे गांव को टंकी से पानी की सप्लाई रमासी नाम की बुजुर्ग का कहना है कि मेरा नाती भी बीमार हो गया है। 16 वीं बोतल उस पर चल रही है। पहली बोरिंग जो कराई थी उसका पानी ठीक था लेकिन जो दूसरी बोरिंग कराई है उसका पानी ठीक नहीं है और बच्चे बीमार हो रहे हैं। पूरे गांव को सप्लाई गांव के बाहर बनी टंकी से होती है, हो सकता है कि टंकी में कुछ ऐसा हो गया हो जिससे यह बच्चे बीमार पड़ रहे हैं।
इन वजहों से बच्चे हो सकते हैं बीमार सूचना के बाद बच्चों का इलाज करने पहुंचे डॉ एमआई ने बताया कि अब तक हम लोग 45 से ऊपर बच्चों को डिहाइड्रेशन की दवा दे चुके हैं। पूरी लैब हम लोग यहां लेकर आए हैं। जांच कर रहे हैं। डॉक्टर का यह भी कहना है कि कई कारण हो सकते हैं बच्चों की बीमारी के पीछे। पानी दूषित भी हो सकता है, मौसम का बदलाव भी हो सकता है। हम लोग जांच करने में लगे हुए हैं जल्द ही जांच कर बीमारी का पता लगाया जाएगा।