मथुरा

ऐसा सीमन जिससे गाय बछड़ा नहीं, सिर्फ बछिया देगी, पूरे प्रदेश में लागू होगी योजना

-10 अगस्त से पूरे प्रदेश में लागू हो सकती है यह योजना- Veterinary University में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियां

मथुराJul 31, 2019 / 07:43 pm

धीरेंद्र यादव

Cow

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10 अगस्त को बछिया होने की गारंटी वाले सीमन (सेक्स सीमन) की समूचे प्रदेश के लिए लॉन्चिंग कर सकते हैं। इसकी तैयारी चल रही हैं। यह बात अलग है कि पशुपालन विभाग इससे अनभिज्ञता जता रहा है।
ये भी पढ़ें – पत्नी को पहले पिलाई मच्छर मारने की दवा, इसके बाद घोंट दिया गला, दर्दनाक मौत का ऐसा सच, जानकर रह जाएंगे हैरान

वेटरनरी विश्वविद्यालय में आ रहे हैं योगी
मुख्यमंत्री 10 अगस्त को यूपी पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गौसंवर्धन संस्थान, मथुरा (वेटरनरी विश्वविद्यालय) में आ रहे हैं। यहां विभिन्न योजनओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। अभी तक सूबे के चार मण्डलों में इस योजना का संचालन हो रहा है। 10 अगस्त से प्रदेश भर में इस योजना के लागू होने की संभावना है। इसकी अधिकृत घोषणा मथुरा वेटरिनरी विश्वविद्यालय में मुख्यमंत्री द्वारा किए जाने की तैयारी है।
ये भी पढ़ें – NMC Bill को लेकर जानिये क्यों की डॉक्टर्स ने हड़ताल, सुप्रीम कोर्ट जाने का लिया गया निर्णय

पशु चिकित्सालयों में उपलब्ध
आगरा और मथुरा के सभी पशु चिकित्सालयों पर सेक्स सीमन उपलब्ध है। पशु मित्र से लेकर पशु चिकित्सक सेक्स सीमन से गाय को गर्भवती कर सकते हैं। आगरा में फशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतीश शर्मा ने बताया कि अभी पशुपालक इस बारे में अधिक जागरूक नहीं है। उन्हें जागरूक किया जा रहा है। सेक्स सीमन के उपयोग का लाभ यह है कि गाय सिर्फ बछिया देगी। गाय दूध देती है, इस कारण उसे आवारा नहीं छोड़ेंगे। बछ़ड़े को तो पैदा होते ही छोड़ दिया जाता है।
ये भी पढ़ें – National medical council bill पास होने के बाद नर्स और कम्पाउंडर करेंगे इलाज

फिलहाल आवारा गौवंश का कोई समाधान नहीं
इस समय छुट्टा गौवंश किसानों के लिए बड़ी समस्या बने हुए हैं। अगर एक पशु पूरे दिन में 10 किलो सूखा भूसा भी खाता है तो कोई भी पशु अपने जीवनकाल में तीन लाख से ज्यादा का भूसा खा जाएगा। वह किसानों की फसलों का नुकसान करता है। सड़क किनारे रेन बसेरा करने वाले कितने ही लोगों की ये पशु जान ले चुके हैं। फिलहाल आवारा पशुओं का कोई समाधान नजर नहीं आ रहा है। मथुरा में प्रशासन के दखल के बाद दर्जनों गौशालाएं खोली गईं। इन गौशालाओं में छुट्टा गोवंश को एकत्रित कर किसानों की फसल के नुकसान को कम किया जा रहा है। इस कार्य में शिथिलता बरतने वाले ग्राम प्रधानों को मथुरा के जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने बस्ता जमा कराने तक की चेतावनी दे दी थी। इसका कुछ असर भी देखने को मिला, जहां भी ग्राम पंचायत की खाली जगह मिली, वहां गौशाला बना कर किसानों की गेंहूं की फसल में नुकसान को कम किया गया। जब प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं मिलीं तो ग्रामीणों के सहयोग से खुलीं ये गौशालाएं एक-एक कर बंद होती चली गईं। यह योजना चरमरा गई है। कुछ गौशालाओं में गोवंश की मृत्यु के बाद दूसरी गौशालाओं से भी गायों को मुक्त कर दिया गया।
ये भी पढ़ें – Home guard का वेतन UP police के सिपाही के बराबर, खुशी का ठिकाना नहीं, देखे वीडियो

1330 की जगह 300 रुपये मे मिल रहा सीमन
इस समस्या का समाधान सेक्स सेल तकनीक में दिख रहा है। इस तकनीक का यह लाभ है कि इस सीमन से सिर्फ मादा बच्चा ही पैदा होगा। वह भी उच्च उत्पादकता वाला होगा। ऐसे उपयोगी पशु को शायद ही कोई किसान छोड़े। सरकार ने कुछ अच्छी नस्ल के पशुओं के सीमन पर छूट का भी प्रावधान किया है। साहीवाल गाय के सीमन पर एक हजार रुपये की छूट है। इसकी कीमत 1330 रुपये है। जो पशुपालक को मात्र 300 रुपये में मिल रहा है। मथुरा के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी भूदेव सिंह से जब इस बारे में जानकारी की गई तो उन्होंने इस तरह की किसी योजना से ही अनभिज्ञता जता दी।
ये भी पढ़ें – Tripple talaq bill अब मुस्लिम महिलाओं की खुशी का ठिकाना नहीं, मिठाई बांटी, आतिशाबाजी की, देखें वीडियो

Hindi News / Mathura / ऐसा सीमन जिससे गाय बछड़ा नहीं, सिर्फ बछिया देगी, पूरे प्रदेश में लागू होगी योजना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.