मथुरा

जन्मदिन पर सिपाही ने की आत्महत्या, श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा में तैनात जवान ने राइफल से खुद को मारी गोली

श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर तैनात पीएसी के जवान ने खुद को गोली मार ली। पीएसी जवान ने ये आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। 

मथुराJul 24, 2024 / 10:22 am

Aman Pandey

Mathura newsथाना रिफाइनरी के अंतर्गत रांची बांगर स्थित पीएसी बैरक में सोमवार देर रात एक जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। यह घटना उस समय हुई जब जवान कृष्ण जन्मस्थान पर ड्यूटी के लिए तैयार हो रहा था। उसने सरकारी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारी। 23 जुलाई को उसका जन्मदिन था और वह आगरा की 15वीं वाहिनी पीएसी में तैनात था।
घटना सोमवार रात करीब दो बजे की है, जब पीएसी के जवान ड्यूटी पर जाने के लिए बैरक से निकल रहे थे। सभी जवानों ने रिहर्सल के बाद सरकारी वाहन में बैठने की तैयारी कर ली थी, तभी बैरक से गोली चलने की आवाज आई। अन्य जवान तुरंत बैरक की ओर दौड़े, जहां उन्होंने सुधीर मलिक (25) को खून से लथपथ पाया। सुधीर नोएडा के पारसौल गांव के निवासी थे और थाना दनकौर के अंतर्गत आते थे। बताया गया कि सुधीर अपने साथियों के साथ जाने के लिए बाहर आए थे, लेकिन अचानक उन्होंने कहा कि वह एक मिनट में वापस आ रहे हैं और बैरक में चले गए। इसके बाद वहां गोली चलने की आवाज आई।

जन्मदिन की खुशियों के दिन घर में छाया मातम

थानाध्यक्ष रिफाइनरी सोनू कुमार ने बताया कि पीएसी जवान सुधीर मलिक मंगलवार यानी 23 जुलाई को 26 साल का हो गया। मंगलवार को उसका जन्मदिन था। इससे पहले हीं उसने सरकारी राइफल इंसास से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के पिता उदयवीर और भाई पवन ने बताया कि उसने यह कदम क्यों उठाया, पता नहीं। सोमवार रात करीब नौ बजे उसने मोबाइल से पिता, भाई और अपनी भतीजी से काफी देर तक सामान्य तरीके से बातचीत की थी।

Hindi News / Mathura / जन्मदिन पर सिपाही ने की आत्महत्या, श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा में तैनात जवान ने राइफल से खुद को मारी गोली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.