मथुरा

जन विश्वास यात्रा: एक बार फिर मथुरा आ सकते हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में भाजपा जन विश्वास रथ यात्रा से सरकार के कार्यों को जनता तक पहुंचाएगी। हाल में ही मुख्यमंत्री योगी ने कस्बा मांट में जनसभा को संबोधित किया था।

मथुराDec 14, 2021 / 02:34 pm

Nitish Pandey

मथुरा. उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा पूरी दमखम से लगी हुई है। विगत दिनों यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मथुरा के विधानसभा मांट में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए आए थे। एक बार फिर यूपी के सीएम योगी मथुरा में 19 दिसंबर को आ सकते हैं। देश के गृहमंत्री अमित शाह मथुरा से जन विश्वास यात्रा की हरी झंडी दिखाकर शुरुआत करेंगे।



प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में भाजपा जन विश्वास रथ यात्रा से सरकार के कार्यों को जनता तक पहुंचाएगी। हाल में ही मुख्यमंत्री योगी ने कस्बा मांट में जनसभा को संबोधित किया था। अब जन विश्वास जीतने के लिए भाजपा की रथयात्रा 19 दिसंबर को मथुरा से लखनऊ के लिए रवाना होगी। जन विश्वास यात्रा रवाना करने से पहले गृहमंत्री यहां जनसभा को भी संबोधित करेंगे, जिसमें सीएम योगी भी आ सकते हैं। इसे लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
यह भी पढ़ें

चुनावी रंजिश में हुई फायरिंग में युवती घायल, 12 लोगों पर केस दर्ज



मथुरा में 500 मीटर से लेकर एक किलोमीटर के दायरे में रथ रुकेगा और स्थानीय भाजपाई व आम लोगों द्वारा स्वागत किया जाएगा। हर विधानसभा व जिले में वहां के जनप्रतिनिधियों व मंत्रियों को रथ पर सवार किया जाएगा। रथ के साथ वाहनों का काफिला जुड़ता चला जाएगा।


चुनावी रथ यात्रा की शुरुआत के लिए दिल्ली से ही आधुनिक बस को रथ का रूप दिया जाएगा। भाजपा की योजना है कि रथ पर सवार होने के लिए हर दिन कोई न कोई बड़ा नेता शामिल होगा। प्रदेश के छह स्थानों से रवाना होने वाला आसपास की विधान सभाओं की सीमा के होकर गुजरेगा।
यह भी पढ़ें

दो सिपाहियों की मेहनत लाई रंग, 17 साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा हिस्ट्रीशीटर

Hindi News / Mathura / जन विश्वास यात्रा: एक बार फिर मथुरा आ सकते हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.