लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के प्रचार को लेकर मथुरा पहुंचे सीएम योगी ने कांग्रेस नेता सुरजेवाला पर निशाना साधते हुए कहा, ‘अब भारत के मातृशक्ति के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करके आधी आबादी का अपमान करने पर उतारू हो चुके हैं। लेकिन, कांग्रेस और उनके गठबंधन के लोगों को यह जानकारी होनी चाहिए कि यह राधा-रानी की भूमि है, यमुना मैया की कृपा इस भूमि पर है। अगर आधी आबादी का अपमान करोगे, तो आधी आबादी ही नहीं, बल्कि पूरा भारत वर्ष इनको ऐसा सबक सिखाएगा कि आगे से राजनीति करने लायक बच नहीं पाओगे।’
यह भी पढ़ें