हुरियारों के लिए की पास बनाने की व्यवस्था सीएम योगी के आगमन को लेकर प्रशासन सुरक्षा के लिहाज से कोई कोताही बरतना नहीं चाहता, इसीको लेकर एक व्यवस्था प्रशासन द्वारा इस बार पहली बार की गई है जिनमें नंदगांव से बरसाना होली खेलने आने वाले हुरियारों के पास बनाए जा रहे हैं। इससे पहले बच्चे से लेकर बूढ़े और जवान सभी लोग बिना किसी पास के बरसाना आकर लट्ठमार होली खेलते थे लेकिन अबकी बार नई व्यवस्था के तहत नंदगांव के हुरियारों से उनका पहचान पत्र के साथ फोटो भी लिए जा रहे हैं। अनुमान है कि करीब 1000 लोगों के पास बनाए जायेंगे और इस काम में मदद के लिए गोस्वामी समाज के कुछ लोगों को ही इसका जिम्मा सौंपा गया है। इस नई व्यवस्था के तहत अबकी बार नंदगांव के हुरियारों को बरसाना आने के लिए भी प्रशासन द्वारा व्यवस्था कराई गई है। रोडवेज की बसों का इंतजाम इस बार हुरियारों को लाने के लिए किया जाएगा।
हुरियारों का प्रियाकुंड पर स्वागत करेंगे सीएम योगी वैसे तो हर साल नंदगांव से होली खेलने आने वाले हुरियारों का स्वागत बरसाना के लोगों द्वारा प्रिया कुंड पर किया जाता है, साथ ही भगवानकृष्ण के रुप में एक ध्वजा नंदगांव के लोगों द्वारा साथ में लाई जाती है जिसका बरसाना के लोग पूजन करते हैं। इसके बाद यहां हुरियारे ठंडाई पीकर पगड़ी बांधने के साथ ही होली खेलने के लिए तैयार होते हैं। अबकी बार सीएम योगी प्रियाकुंड पर इन हुरियारों का स्वागत बरसाना के लोगों के साथ करेंगे वहीं ध्वजा का पूजन भी सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा।