यह भी पढ़े – जन्माष्टमी पर कृष्णमय हुआ नोएडा, इस्कॉन मंदिर में गूंज रहे राधे-राधे के जयकारे हर दिन 5 हजार लोगों को मिलेगा मुफ्त खाना बता दें कि सीएम योगी ने अन्नपूर्णा योजना की शुरुआत कर दी है। यूपी ब्रज तीर्थ विकास परिषद की ओर से यहां अब हर दिन 5 हजार लोगों को मुफ्त खाना खिलाने की व्यवस्था रहेगी। इसके बाद सीएम योगी टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर के मंच पर पहुंचे, जहां उन्होंने पटका पहनाकर संतों का सम्मान किया। इसे अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर के मंच पर पहुंचे। यहां उन्होंने 5 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
यह भी पढ़े – जन्माष्टमी पर यहां लड़कियां फोड़ती हैं दही हांडी, अनोखी है वजह जन्मस्थान पर उमड़ा रहा भक्तों का सैलाब जन्माष्टमी के अवसर पर वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर और मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर में भक्तों की भीड़ का अंबार लगा रहा। सुबह से ही भक्तों का सैलाब जन्मस्थान पर उमड़ रहा है। वहीं कन्हैया के भक्तों के लिए ब्रजवासियों ने जगह.जगह भंडारे का आयोजन भी किया। कान्हा की नगरी में करीब 50 लाख भक्त अजन्मे के जन्म के साक्षी बने। इसके अलावा विदेशों से भी श्रीकृष्ण की भक्ति में रंगने भक्त पहुंचे। राधे राधे और हरे कृष्णा के जयकारों से पूरा ब्रज गुंजायमान हो गया।