scriptघर में घुसकर गले से खींचा चेन, सीसीटीवी में कैद हुई घटना, देखें वीडियो | Chain entered from the neck and pulled from the neck, incident captured in CCTV, watch video | Patrika News
मथुरा

घर में घुसकर गले से खींचा चेन, सीसीटीवी में कैद हुई घटना, देखें वीडियो

Mathura Chain Snatching: मथुरा में अपराधियों का हौसला बुलंद है। बहार से घर आती हुई एक महिला चेन अपराधियों ने घर में घुसकर छीन लिया है। क्या है पूरा मामला आइये बताते हैं 

मथुराSep 20, 2024 / 09:27 pm

Nishant Kumar

Mathura Chain Snatching

Mathura Chain Snatching

Mathura Chain Snatching: मथुरा में अपराधियों का हौसला बुलंद है। अपराधियों ने बाहर से घर आती एक महिला के के गले से चेन छीन ले गए। महिला के शोर मचाने पर उसके घरवाले कुछ दूर तक अपराधियों को दौड़ाया लेकिन पकड़ नहीं पाए।
Mathura Chain Snatching: घर में घुसकर गले से खींचा चेन
 

सीसीटीव में कैद हुई घटना?

घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हुआ है। इसमें साफ़ देखा जा सकता है कि स्कूटी से महिला जैसे ही घर के अंदर आती है। एक बदमाश उसके पीछे-पीछे आता है और उसके गले से चेन छीन ले जाता है। 

Hindi News / Mathura / घर में घुसकर गले से खींचा चेन, सीसीटीवी में कैद हुई घटना, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो