SSP बोले…नगर की होगी समुचित निगरानी
बैठक में SSP शैलेश पांडेय द्वारा जी.एम.डी.आई.सी से अपेक्षा की गई नगर में औद्योगिक इकाइयों के संचालकों से समन्वय कर परिसर के बाहर स्थापित कैमरों की फीड को कंट्रोल रूम से लूप करने हेतु तैयार किया जाए। इसी प्रकार जिला विद्यालय निरीक्षक से अपेक्षा की गई कि नगर में स्थित स्कूल परिसरों के बाहर स्थापित सीसीटीवी कैमरों को कंट्रोल रूम से लूप करने हेतु प्रेरित करे ।इसी प्रकार जिला बांट माप अधिकारी, आबकारी अधिकारी आदि विभाग के अधिकारियों से अपेक्षा की गई कि अपने-अपने क्षेत्र में आने वाले प्रतिष्ठानों के संचालकों से समन्वय कर प्रतिष्ठानों के बाहर स्थापित सीसीटीवी कैमरों की फीड को कंट्रोल रूम से इंटीग्रेट कराने अवगत कराये ताकि नगर में समुचित निगरानी से सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। उक्त कार्य के क्रियान्वयन हेतु नगर निगम मथुरा वृंदावन से अपर नगर आयुक्त रामजी लाल को प्रभारी नियुक्त किया गया ।बैठक में नगर आयुक्त मथुरा वृंदावन शशांक चौधरी ने सीसीटीवी कैमरों को कंट्रोल रूम से इंटीग्रेटेड किये जाने की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के सचिव अरविंद दिवेदी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।