scriptकार सवार बदमाशों ने पुलिसकर्मियों को कुचला, दारोगा की मौत | Car crushed the patrolling policemen Sub inspector died | Patrika News
मथुरा

कार सवार बदमाशों ने पुलिसकर्मियों को कुचला, दारोगा की मौत

एसपी (ग्रामीण) श्रीश चंद् ने कहा कि इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। आईपीसी की धारा 304 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और आगे की जांच जारी है।

मथुराJan 02, 2022 / 05:54 pm

Nitish Pandey

accient_.jpg
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के गोवर्धन थाना इलाके में वाहनों की जांच के दौरान एक अपराधी की कार ने गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों को कुचल दिया, जिसमें एक सब-इंस्पेक्टर की मौत हो गई और तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। ये घटना शनिवार को हुई है। पुलिस ने कहा कि कार में सवार पांच लोगों में से एक 25 वर्षीय चंद्रशेखर भी घायल हो गया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि अन्य भागने में सफल रहे।
यह भी पढ़ें

PM Modi Visit Meerut: PM मोदी बोलें- पहले अपराधी खेल खेलते थे, अब योगी सरकार अपराधियों के साथ जेल-जेल खेल रही

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दुर्घटना के समय कार के चालक समेत कार में सवार लोग शराब के नशे में थे। कार का मालिक एक अपराधी दिलीप कुमार है। हालांकि, पुलिस यह सुनिश्चित नहीं कर पाई कि कुमार कार में था या नहीं।
सब इंस्पेक्टर राम किशन गंभीर रूप से घायल हो गये थे और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई, जबकि कांस्टेबल अमित कुमार और अनुज कुमार और हेड कांस्टेबल अतेंद्र कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें

PM Modi in Meerut: पहले यहां अवैध कब्जे के टूर्नामेंट होते थे, अब यूपी में असली खेल में बढ़ावा मिल रहा है: मोदी

एसपी (ग्रामीण) श्रीश चंद् ने कहा कि इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। आईपीसी की धारा 304 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और आगे की जांच जारी है। पुलिस अधीक्षक देहात श्रीश चंद का कहना है कि जल्द बाकी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Hindi News / Mathura / कार सवार बदमाशों ने पुलिसकर्मियों को कुचला, दारोगा की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो