मथुरा में बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी के खिलाफ अब सुरेश सिंह चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले यहां से कमल कांत उपमन्यु को टिकट दिया गया था।
बीएसपी की तीसरी लिस्ट में 12 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। इसमें गजियाबाद से नन्द किशोर पुंडीर, अलीगढ़ से हितेंद्र कुमार उर्फ बंटी, मैनपुरी से गुलशन देव शाक्य, खीरी से अंशय कालरा, उन्नाव से अशोक कुमार पांडेय, मोहनलालगंज से राजेश कुमार उर्फ मनोज प्रधान, कन्नौज से इमरान बिन जफर, कौशाम्भी से शुभ नारायण, लालगंज से इंदू चौधरी, मथुरा से सुरेश सिंह, लखनऊ से सरवर मलिक और मिर्जापुर से मनीष त्रिपाठी को लोकसभा का उम्मीदवार बनाया गया है।
यह भी पढ़ें
गौतमबुद्ध नगर में हैट्रिक लगाने की तैयारी में बीजेपी, कभी रहा है बसपा का वर्चस्व, इस लोकसभा सीट का क्या है चुनावी इतिहास?
मायावती ने इन सीटों पर उतारे उम्मीदवारबीएसपी की तीसरी लिस्ट में 12 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। इसमें गजियाबाद से नन्द किशोर पुंडीर, अलीगढ़ से हितेंद्र कुमार उर्फ बंटी, मैनपुरी से गुलशन देव शाक्य, खीरी से अंशय कालरा, उन्नाव से अशोक कुमार पांडेय, मोहनलालगंज से राजेश कुमार उर्फ मनोज प्रधान, कन्नौज से इमरान बिन जफर, कौशाम्भी से शुभ नारायण, लालगंज से इंदू चौधरी, मथुरा से सुरेश सिंह, लखनऊ से सरवर मलिक और मिर्जापुर से मनीष त्रिपाठी को लोकसभा का उम्मीदवार बनाया गया है।