14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा अटल सेना का जिला मंत्री झूठे बालत्कार के षड्यंत्र में था शामिल , पार्टी से नहीं हुआ बर्ख़ास्त

थाना हाईवे क्षेत्र में बनाया गया था फ़र्जी वीडियो अटल सेना का जिला मंत्री है आरोपी युवक युवती के सम्पर्क में था लम्बे समय से

2 min read
Google source verification

मथुरा

image

Neeraj Patel

Oct 21, 2020

,,

भाजपा अटल सेना का जिला मंत्री झूठे बालत्कार के षड्यंत्र में था शामिल , पार्टी से नहीं हुआ बर्ख़ास्त,भाजपा अटल सेना का जिला मंत्री झूठे बालत्कार के षड्यंत्र में था शामिल , पार्टी से नहीं हुआ बर्ख़ास्त,भाजपा अटल सेना का जिला मंत्री झूठे बालत्कार के षड्यंत्र में था शामिल , पार्टी से नहीं हुआ बर्ख़ास्त

निर्मल राजपूत

मथुरा । जिले के थाना हाईवे क्षेत्र में विगत दिनों रची गयी झूठे बलात्कार के षड़यंत्र में नया मोड़ आ गया है । जो खुलासा हम करने जा रहे है वो शायद न आपने पढ़ा होगा और नाही आपने सुना होगा । हम आपको बताएंगे.. जिसका रसूख नेतानगरी में खूब है.. बीते दिन ही मथुरा पुलिस ने बड़ी साजिश का खुलासा किया था.. इसमें एक आरोपी को नेताओं का सरंक्षण का प्राप्त है।

नाम ठाकुर सुरेंद्र सिह...आरोप....... दीपाजंलि डेवलपर का मास्टरमाइंड... शौक तमंचों के साथ फोटो खिचवाना........ नेताओं के साथ गहरी बैठक...आपको जानकार हैरानी होगी ये अभी भी एक खास पद पर तैनात है... ठाकुर सुरेंद्र सिह.... भाजपा अटल सेना का जिला मंत्री है ,जिसे किसान मोर्चा संभालने की जिम्मेदारी मिली थी और वो उन्हीं किसानों को झूठे रेप और अपहरण के मामले में जेल भेजने की फिराक में था । लेकिन इतने घंटे बीत जाने के बाद भी ठाकुर सुरेंद्र सिह राजनेताओ की गोदी में बैठा है ।


योगी सरकार और पीएम मोदी की छवि को बदनाम करने वाले नेताओं को पत्रिका की टीम ने टटोला शुरू किया तो नेता नगरी के गलियारों में अफरा तफरी जैसे हालात पैदा हो गए । पत्रिका के कैमरे पर कोई आने को तैयार नहीं था.. इस बारे में हमरी टीम ने भाजपा अटल सेना किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजीव राणा से बात की गई तो वह अपने इस जिला मंत्री को निष्कासित करने की बात बताने लगे । हमारी खबर दिखाने के बाद हवाई वाद संजीव राणा के कानों पर जूं रेंगी ।

गौरतलब है कि मथुरा के थाना हाईवे क्षेत्र में बिल्डर द्वारा रेप के प्रयास की फर्जी वीडियो वायरल करने के मामले में मथुरा के एसएसपी ने प्रेस कांफ्रेस में खुलासा करते हुए एक युवती सहित 10 आरोपियों को जेल का रास्ता दिखाया है । ख़ुलासे में ये चेहरा खूब चर्चा में रहा है । भाजपा अटल सेना किसान मोर्चा के जिला मंत्री सुरेंद्र सिंह सिसौदिया भाजपा विधायक पूरन प्रकाश और विधायक कारिंदा सिंह के साथ सेल्फी ले अपने रसूख से लोगों को डराता था। वहीं कही न कही संजीव राणा इस बात को जानकार अंजान बने बैठे है ।

भले ही अब खुद को किसान नेता बताने वाले संजीव राणा आरोपी सुरेंद्र ठाकुर को बर्खास्त करने की बात कर रहे है क्या उनको नहीं पता था.. आरोपी महिला और ये युवक दोनों लंबे समय से पड़ोस में रह थें । क्यों जिला मंत्री का पद देकर बलिया जैसी घटना का इंतजार कर रहे थे । सीएम योगी ने साफ कह दिया है अपराधी कोई हो बख्शा नहीं जाएगा लेकिन ये जिला मंत्री सीएम योगी से ऊपर हो गए है ।