शादी के लिए लिया मकान और कर लिया कब्जा
वर्तमान में अलीगढ़ के खैर विकास खंड में कार्यरत बीडीओ की दबंगई के खिलाफ पीड़ित मधु खंड़ेलवाल ने एक प्रार्थना पत्र लिखकर सरकार और प्रशासन से मदद मांगी है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि उनके राधिका विहार काॅलोनी, फेस-2 मथुरा स्थित मकान पर भूदेव लवानिया पुत्र होतीलाल लवानिया, जो कि खंड विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं, ने कब्जा कर लिया है। पहले बेटे की शादी के नाम पर मकान की मदद मांगी और जब मधु खंड़ेलवाल को मकान की आवश्यकता महसूस हुई तो उन्होंने भूदेव लवानिया से मकान खाली करने की बात कही तो वो उन्हें धमकाने लगा। बेटी को गायब कराने की दे रहा धमकी
मधु खंड़ेलवाल ने पत्र में लिखा कि उनकी कोई पुरूष संतान नहीं है और वह दर दर भटकने को मजबूर हो गई हैं। उन्होंने लिखा कि एक लोकसेवक होने के नाते वह अपने पद का दुरुपयोग कर रहा है। भूदेव लवानिया बार बार परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दे रहा है और पूरे परिवार को गायब करने की धमकी दे रहा है। इसके साथ ही उन्होंने पत्र लिखा कि उनकी सुनवाई भी कहीं नहीं हो रही है जिस कारण के उन्हें पत्र लिखकर गुहार लगाने को मजबूर होना पड़ा।