हीरे जवाहरात से दाऊजी का होगा शृंगार
मंदिर को आम और केले के पत्तों के साथ रंगीन झालरों से भव्य सजाया गया है। इस दौरान ठाकुर जी को हीरे जवाहरात धारण कराए जाएंगे। दोपहर 12 मंदिर में दधिकाधो उत्सव मनेगा। इसमें सेवायत एवं श्रद्धालु नारियल, फल, मेवा, कपड़े आदि लुटाएंगे। इसे लूटने को श्रद्धालु लालायित है।108 ब्राह्मणों द्वारा हवन होगा
मंदिर में समाज गायन के बाद दधिकाधो उत्सव में हल्दी, चंदन, दही, मक्खन, केसर आदि मिश्रित दधि प्रसाद रूप में लुटाए जायेगा। इसे पाने के लिए लोग एक दूसरे पर चढ़ जाते हैं। कार्यवाहक मंदिर रिसीवर केपी सिंह ने बताया मंदिर में सुबह बलभद्र सहस्त्रत्त् नाम पाठ, 108 ब्राह्मणों द्वारा हवन होगा। दाऊजी महाराज एवं रेवती मैया को श्रृंगार में हीरे, जवाहरात धारण कराए जाएंगे। यह भी पढ़ें