मथुरा

संघ प्रचारक पर हमले के बाद कार्रवाई में जुटी पुलिस

राजस्थान से साइकिल यात्रा पर निकले संघ प्रचारक पर हमले में दो नामजद सहित चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

मथुराApr 06, 2018 / 05:59 pm

अभिषेक सक्सेना

मथुरा। राजस्थान के कामां से साइकिल यात्रा लेकर निकले संघ प्रचारक पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। थाना सदर बाजार क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद पुलिस ने दो नामजद सहित 4 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं हमले में घायल संघ प्रचारक को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।
साइकिल यात्रा पर राजस्थान से निकले हैं प्रचारक
मथुरा के जिला अस्पताल में इलाज करा रहे आरएसएस के प्रचारक राधे श्याम पर बीते दिन हमला हुआ था। कामां के प्रान्त महाविद्यालय प्रमुख राधे श्याम साइकिल यात्रा पर ब्रज के लिए निकले थे। जैसे ही थाना सदर बाजार क्षेत्र के दामोदरपुरा इलाके में पहुंचे, तभी वहां से गुजर रहे एक बाइक सवार की साइकिल से टक्कर हो गई। इसके बाद बाइक सवार और उसके साथियों ने राधेश्याम पर हमला बोल दिया। जिससे वे घायल हो गए। हमले के बाद हमलावर भाग खड़े हुए। इसके बाद घायल राधेश्याम को घायल अवस्था मे जिला अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया। आरएसएस नेता पर हमले की जानकारी मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरएसएस नेता को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने इस मामले में 2 नामजद सहित 4 लोगों के खिलाफ थाना सदर बाजार में मुकदमा दर्ज कराया।

लाठी डंडों से बोल दिया हमला
आरएसएस नेता राधेश्याम ने बताया कि वे कामा से साईकिल यात्रा पर निकले और कामा से बरसाना गोवर्धन वृंदावन होते हुए गोकुल पहुंचे। दामोदरपुरा मोड पर जैसे ही यात्रा आगे बढ़ने के लिए निकले हरिश्चंद्र निषाद एडवोकेट अपनी मोटरसाइकिल लेकर यात्रा के बीच से निकलने का प्रयत्न करने लगे। जब उनसे आग्रह किया गया कि यात्रा निकल जाए उसके बाद निकल जाएं तभी एक विद्यार्थी बाइक की टक्कर से गिर गया। इस दौरान उन्होंने गाली गलौज देना शुरू कर दिया। आरोपी ने बाइक से उतरकर मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान कई अन्य लोग भी लाठी डंडा लेकर आ गए और हमला बोल दिया। फिलहाल आरएसएस नेता राधेश्याम का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस आरएसएस नेता पर हमले के आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Hindi News / Mathura / संघ प्रचारक पर हमले के बाद कार्रवाई में जुटी पुलिस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.