मथुरा

अनंत अंबानी की शादी के कार्ड को लेकर मथुरा में विवाद, जानें पूरा मामला

Anant Radhika Wedding Card Controversy: अनंत अंबानी की शादी के कार्ड ने उत्तर प्रदेश के मथुरा में विवाद का रूप ले लिया है। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है…

मथुराJul 14, 2024 / 03:01 pm

Sanjana Singh

Anant Radhika Wedding Card Controversy

Anant Radhika Wedding Card Controversy: अनंत अंबानी की शादी का कार्ड लेकर मथुरा में विवाद शुरू हो गया है। गिरिराज मंदिर के सेवायत दीपचंद पुरोहित ने आरोप लगाया है कि अनंत अंबानी का कार्ड लेकर आए व्यक्ति ने दानघाटी मंदिर में कार्ड नहीं दिया। उन्होंने केवल ठाकुर जी के चरण स्पर्श कराए, फोटो खिंचवाई और फिर कार्ड वापस ले लिया। यह व्यवहार उचित नहीं था, इसलिए उन्होंने इस मामले की शिकायत मंदिर कमेटी से की है।

मथुरा में कई मंदिरों में भेजा गया अनंत अंबानी की शादी का कार्ड

अनंत अंबानी की शादी की चर्चाएं जोरों पर रहीं। मथुरा में भी कई मंदिरों में शादी का कार्ड भेजा गया। 11 जुलाई को मुकुट मुखारविंद मानसी गंगा मंदिर के सेवायत परिवार के सदस्य मनोज शर्मा दानघाटी मंदिर में यह कार्ड लेकर आए थे। गिरिराज मंदिर के सेवायत दीपचंद पुरोहित ने आरोप लगाया कि उन्हें यह कार्ड इसी मंदिर में देना चाहिए था। लेकिन कार्ड यहां नहीं दिया गया और वापस ले लिया गया। उन्होंने केवल कार्ड चढ़ाया और फिर चले गए।

मंदिर के लोगों ने की मामले की जांच की मांग

उन्होंने पूछने पर बताया कि यह कार्ड जतीपुरा देना है। हमने कहा कि वहां तो अलग कार्ड आया होगा। यह गिरिराज जी का निमंत्रण है, लेकिन वह नहीं माने और कार्ड ले गए। इस बारे में कमेटी को लिखित में सूचना दे दी गई है। इस कार्ड को काफी महंगा माना जा रहा है, जिससे यह विवाद चर्चा का विषय बन गया है। मंदिर के लोग इस पूरे मामले की जांच की मांग कर रहे हैं, जबकि कार्ड ले जाने वाले सेवायत का कुछ और ही कहना है। दूसरी ओर, कार्ड वितरण से जुड़े पवन चतुर्वेदी का कहना है कि कार्ड मनोज शर्मा के पास है और यह सही है।
यह भी पढ़ें

यात्रीगण ध्यान दें! इस रूट की आधा दर्जन ट्रेनों पर पड़ेगा असर, 5 दिन रद्द रहेगी दादर-गोरखपुर स्पेशल

मनोज शर्मा ने कहा- कार्ड व्यक्तिगत रूप से मुझे दिया गया

मुकुट मुखारबिंद मानसी गंगा मंदिर के सेवायत परिवार के सदस्य मनोज शर्मा ने बताया कि गिरिराज जी के सेवायत होने के नाते यह कार्ड व्यक्तिगत रूप से मुझे दिया गया है। मेरे मन में यह विचार आया कि ठाकुर जी के मंदिर में जाकर इसका चरण स्पर्श करा दिया जाए। हमने चरण स्पर्श करा दिया, और बस यही है। कार्ड मेरे पास ही है।

Hindi News / Mathura / अनंत अंबानी की शादी के कार्ड को लेकर मथुरा में विवाद, जानें पूरा मामला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.