scriptअभिनव अरोड़ा का नया वीडियो वायरल, The Kashmir Files के डायरेक्टर ने भी किया शेयर | Abhinav Arora new video viral The Kashmir Files director shared | Patrika News
मथुरा

अभिनव अरोड़ा का नया वीडियो वायरल, The Kashmir Files के डायरेक्टर ने भी किया शेयर

Abhinav Arora Video Viral: अभिनव अरोड़ा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह हनुमान जी के अवतार में दिखाई दे रहे हैं।

मथुराDec 05, 2024 / 02:39 pm

Sanjana Singh

Abhinav Arora
play icon image

Abhinav Arora

Abhinav Arora New Video: उत्तर प्रदेश के वृंदावन से ताल्लुक रखने वाले बालसंत अभिनव अरोड़ा का एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो से एक बार फिर वह सुर्खियों में आ गए हैं। इस वीडियो में अभिनव अरोड़ा ने हनुमान जी का रूप धारण किया है और डांस कर रहे हैं। 

विवेक अग्निहोत्री ने किया शेयर

‘द कश्मीरी फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर कर लिखा है, “एक दिन सब अस्त नस्त हो जाएगा। इंसान भी खत्म हो जाएगा। बचेगा सिर्फ रील्स का कबाड़। सोचता हूँ अगर किसी और ग्रह से कुछ जीव जब धरती पर आयेंगे और इस डाटा को डिकोड करेंगे तो क्या सोचेंगे हमारे बारे में? क्या राय है आपकी?”
यह भी पढ़ें

‘असम में गोमांस पर बैन तानाशाही’, हेमंत सोरेन के फैसले पर भड़कीं इकरा हसन

पहले भी चर्चा में आ चुके हैं अभिनव अरोड़ा

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब अभिनव अरोड़ा का वीडियो सामने आया है। इससे पहले भी अभिनव अरोड़ा अपने इंस्टा रील्स को लेकर चर्चा में आ चुके हैं। हाल ही में अभिनव अरोड़ा और संत रामभद्राचार्य का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें संत ने उन्हें मंच से उतरने के लिए कहा था। 

Hindi News / Mathura / अभिनव अरोड़ा का नया वीडियो वायरल, The Kashmir Files के डायरेक्टर ने भी किया शेयर

ट्रेंडिंग वीडियो