Abhinav Arora ने क्या कहा ?
एक कविता के माध्यम से अभिनव अरोरा ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि हम इतने भी बुरे नहीं थे जितने इल्जाम लगाए लोगों ने। चंद लाइक्स और व्यूज के लिए न जाने कितनी बात बनाई लोगों ने। भेड़ चाल में चलकर न कैसे सब बहक गए, राधा नाम लेने को भी धंधा बताया लोगों ने। मैं अदना सा बालक तो कान्हा जी का सेवक हूं, मेरी तो छोडो इनकी भक्ति का मजाक बनाया लोगों ने। यह भी पढ़ें