खड़े ट्रक में घुसी कार हादसा इथना जबरदस्त था कि देखने वालों की रूह कांप जाए। तेज रफ्तार कार माइलस्टोन 140 पर खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। मौके पर चार महिलाओं सहित छह लोगों की मौत हो गई। तीन घायल हुए जिन्हें इलाज के लिए आगरा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान दो ने और दम तोड़ दिया। इस तरह मरने वालों की संख्या 8 ह गई। बताया जा रहा है कि कार सवार सभी लोग नोएडा कि तरफ से आगरा घूमने जा रहे थे। तभी सुबह नौ बजे के करीब उनकी तेज रफ्तार कार ट्रक में जा घुसी।
ये हैं मृतक कार सवार नीरज (24 वर्ष) पत्नी प्रेमचंद शर्मा निवासी श्यामनगर थाना जेवर गौतमबुद्ध नगर, अनीता (32) पत्नी शिवकुमार एवं अंजली (13) पुत्री शिवकुमार निवासी श्याम नगर थाना जेवर गौतम बुद्ध नगर, विष्णु (23) पुत्र सुरेश चंद निवासी गांव भूड़ खिल्ला पलवल हरियाणा, संतोषी (19) पुत्री भीमसेन निवासी सुरीर, मथुरा, शालू (20) पुत्री जयप्रकाश निवासी गांव बनैल, थाना पहासू, बुलंदशहर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इनमें से आगरा में इलाज के दौरान तरुणा (21 वर्ष) पुत्री सुरेश चंद्र, निवासी गुलावठी, बुलंदशहर व गब्बर (24 वर्ष) निवासी, जैबाबाद, खरैली वल्लभगढ़ पलवल, हरियाणा ने दम तोड़ दिया। वहीं एक 12 वर्ष की बच्ची इस हादसे में बच गई जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है।