मथुरा

केरल से गिरफ्तार पीएफआई का 5वां सदस्य नहीं हो सका कोर्ट में पेश

Highlights
– विदेशी फंडिंग से यूपी में दंगे भड़काने की साजिश रचने का मामला
– पीएफआई और सीएफआई के 4 सदस्यों को हाथरस जाते समय किया था गिरफ्तार
– पूछताछ के बाद पांचवे आरोपी को केरल से किया गया था गिरफ्तार

मथुराJan 16, 2021 / 02:52 pm

lokesh verma

मथुरा. केरल की अर्नाकुलम जेल में बंद पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) का सदस्य कोर्ट में पेश नहीं किया जा सका है। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने पांचवे आरोपी रऊफ शरीफ को केरल में गिरफ्तार किया था। मथुरा की अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत ने एक जनवरी को बी वारंट जारी करते हुए उसे 15 जनवरी को हाजिर होने का आदेश दिया था।
यह भी पढ़ें- 140 करोड़ की फर्जी बिलिंग के जरिए 24 करोड़ की जीएसटी चोरी, दो व्यापारी गिरफ्तार

उल्लेखनीय है कि हाथरस कांड के सुर्खियों में रहने के दौरान पीएफआई और सीएफआई के 4 सदस्यों को मांट पुलिस ने हाथरस जाते समय गिरफ्तार किया था। चारों आरोपियों पर विदेशी फंडिंग से यूपी में दंगे भड़काने की साजिश रचने का आरोप लगाया गया था। फंडिंग को लेकर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने मथुरा जेल आरोपियों से पूछताछ की थी। इसके बाद ईडी की टीम ने 12 दिसंबर को केरल से रऊफ शरीफ को गिरफ्तार किया था। रऊफ शरीफ पर पीएफआई के लिए विदेशों से फंडिंग लेने का आरोप लगा है, जो फिलहाल अर्नाकुलम जेल में बंद है।
केस की जांच कर रहे एसटीएफ अधिकारी राकेश पालीवाल ने एक जनवरी को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार पांडे की कोर्ट में बी वारंट के लिए आवेदन किया था, जिसके तहत पीएफआई सदस्य रऊफ शरीफ को 15 जनवरी को कोर्ट में पेश होना था, लेकिन न तो रऊफ शरीफ को पेश किया और न ही एसटीएफ का कोई सदस्य पेश हुआ। सरकारी अधिकवक्ता शिवराम सिंह ने बताया कि अर्नाकुलम जेल में बंद पीएफआई सदस्य कोर्ट में हाजिर नहीं हो सका है।
यह भी पढ़ें- UP के मुरादाबाद, संभल और अमरोहा में ATS की छापेमारी, सरहद पार से जुड़े जासूसी के तार

Hindi News / Mathura / केरल से गिरफ्तार पीएफआई का 5वां सदस्य नहीं हो सका कोर्ट में पेश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.